CrimeHimachal

Padhar News: 6.82 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

टीएनसी, संवाददाता


पधर(मंडी)। पधर पुलिस ने मंडी-पठानकोट एनएच किनारे गवाली के पास एक युवक को 6.82 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की है। युवक को एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया है। आरोपित युवक की पहचान कमल किशोर पुत्र जेठू राम निवासी पुंदल डाकघर गवाली तहसील पधर के रूप में हुई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मंडी-पठानकोट एनएच में एसआई पवन कुमार की अगुवाई में गवाली के पास नाका लगा रखा था। जिसमे मुख्य आरक्षी संजय कुमार, बंटी जंबाल और आरक्षी प्रवीण कुमार शामिल थे। इस दौरान कार नंबर एचपी 76-4700 की तलाशी लेने पर डैश बोर्ड के भीतर रखा 6.82 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपित युवक करीब डेढ़ माह पहले भी 60 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया था। जो करीब दस दिन पहले ही हिरासत से बाहर आया था। आते ही फिर से महंगे नशे का यह गोरखधंधा शुरू कर दिया था। पुलिस ने युवक को फिर दबोचने में कामयाबी हासिल की। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की पूरी तफ्तीश की जा रही है। आरोपित युवक इससे पहले भी चिट्टे की तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया गया था। जिसने फिर बाहर आते ही यह काम शुरू कर दिया। ऐसे में मामले की तह तक जाने के लिए जानकारी जुटाई जा रही है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply