Padhar News: यश इलेवन ने कुफरी को हरा जीती क्रिकेट प्रतियोगिता
हाइलाइट्स
-
झटिंगरी के सरागलू मैदान में लोहड़ी के उपलक्ष्य में प्रतियोगिता का आयोजन
-
विजेता टीम को इक्कीस हजार और उपविजेता को दस हजार पुरस्कार सहित ट्राफी भेंट कर किया सम्मानित
टीएनसी, संवाददाता
पधर(मंडी)। झटिंगरी के सरागलू खेल मैदान में लोहड़ी के उपलक्ष्य में आयोजित दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता यश इलेवन ने जीती। प्रतियोगिता में कुल पंद्रह टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला यश इलेवन और कुफरी की टीम के मध्य हुआ। जिसमें यश इलेवन टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ट्राफी पर कब्जा जमाया।
कुफरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बारह ओवर में 82 रन पर आल आउट हो गई। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए यश इलेवन की टीम ने मात्र चार विकेट खो कर 83 रन बना मुकाबला जीता।
यश इलेवन के हरफनमौला खिलाड़ी मुकेश ठाकुर ने सर्वाधिक चालीस रनों का योगदान दिया। वहीं गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी झटके। मुकेश ठाकुर को मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं प्रतियोगिता में सर्वाधिक 260 रन बनाने के लिए यश इलेवन के खिलाड़ी हनी को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में क्षेत्र के समाजसेवी अमर चंद और उनकी धर्मपत्नी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेता टीम को इक्कीस हजार नगद पुरस्कार और ट्राफी तथा उपविजेता टीम को दस हजार रुपये की राशि बतौर पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के आयोजक नारला महाविद्यालय कैंटीन संचालक तिलक राज ने कहा कि लोहड़ी के उपलक्ष्य में हर वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। युवा पीढ़ी को इसी तरह खेल प्रतियोगिताओं में शामिल कर उन्हें नशे से दूर रखने तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने का प्रयास वह निरंतर करते रहेंगे। निकट भविष्य में इससे भी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।