Padhar News: यश को सीनियर अंडर ऑफिसर और अंजना,आदित्य व विशाल को अंडर ऑफिसर का रैंक
हाइलाइट्स
-
राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में वीरवार को रैंक सेरेमनी
-
प्राचार्या महोदया प्रोफेसर वंदना वैद्य की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम
टीएनसी, संवाददाता
पधर(मंडी)। राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में वीरवार को रैंक सेरेमनी हुई। महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया प्रोफेसर वंदना वैद्य की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ। जिसमें कंपनी क्वार्टर मास्टर सार्जेंट यश ठाकुर को सीनियर अंडर ऑफिसर और अंजना कुमारी, आदित्य व विशाल ठाकुर को अंडर ऑफिसर का रैंक दिया गया। शबनम व शिवांगी को कंपनी क्वार्टर क्वाटर मास्टर सार्जेंट, अकांशा ठाकुर, नीतेश कुमार व साहिल को सार्जेंट, अंकिता को कॉर्पोरल तथा काजल, अरविन, कनिका, शिव कर्ण को लॉन्स कॉर्पोरल की रैंक प्रदान की गई।
एनसीसी केयरटेकर सहायक प्रोफेसर वाणिज्य नीलम ने यह जानकारी दी। बताया कि एनसीसी इकाई द्वारा रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीसी गीत के साथ किया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने एनसीसी कैडेट्स को रैंक देकर सम्मानित किया गया। मुख्यअतिथि ने राष्ट्रीय निर्माण में एनसीसी की भूमिका पर प्रकाश डाला, इसके अलावा एनसीसी कैडेट्स को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उन्हें रक्षा बलों में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। इस समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय का सम्पूर्ण वर्ग प्राध्यापक उपस्थित रहा ।