Padhar News: चौहारघाटी के थलटूखोड़ में झाड़ियों में सड़ी गली हालत में मिला अज्ञात शव
हाइलाइट्स
-
मृतक युवक की आयु पच्चीस से पैंतीस वर्ष के बीच हो रही प्रतीत
-
घटना से चौहारघाटी में दहशत का माहौल, पुलिस छानबीन में जुटी
-
आज नेरचौक मेडिकल कालेज में करवाया जाएगा पंचनामा
टीएनसी, संवाददाता
पधर(मंडी)। चौहारघाटी की ग्राम पंचायत धमच्याण में एक व्यक्ति का शव सड़ी गली हालत में मिला। शव पच्चीस से पैंतीस वर्ष के युवक का बताया जा रहा है। जिसकी पहचान नही हो पाई है। इस घटना से समूची चौहारघाटी में दहशत का माहौल बना हुआ है। टिक्कन चौकी पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार शव थलटूखोड़ के साथ लगते छागड़ नाला में झाड़ियों में मिला। जहां स्थानीय लोगों को दुर्गंध आने पर किसी जानवर आदि की मौत का शक हुआ। लेकिन देखा तो किसी युवक का शव नंगा और सड़ी गली हालत में पाया गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर आ कर शव को कब्जे में लिया।
पुलिस थाना प्रभारी पधर रजत राणा ने बताया कि मृतक युवक की पच्चीस से पैंतीस वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। जबकि कद पांच फुट छः इंच लंबा है। गुरुवार को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया मृतक की मौत गिरने से हुई है या हत्या की गई है। इसके बाद ही खुलासा हो पाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अज्ञात शव के बारे में जानकारी प्राप्त होती है तो इसकी सूचना पुलिस थाना पधर के दूरभाष नंबर 01908-260634 पर दें। बहरहाल चौहारघाटी में ऐसी घटना होने से दहशत का माहौल बना हुआ है।