Padhar News: टी-स्‍टाल संचालक से पौने दो किलो चरस बरामद

हाइलाइट्स

  • पुलिस की नारकोटिक्स टीम ने जाल बिछा पकड़ा आरोपी

  • युवक के साथ नशे के कारोबार में बड़ा माफिया जुड़े होने की संभावना

टीएनसी, संवाददाता 


पधर(मंडी)। उपमंडल मुख्यालय पधर बाजार में पुलिस की नारकोटिक्स टीम ने एक टी स्टाल संचालक को पौने दो किलो ग्राम चरस सहित दबोचा। पुलिस को ढाबे में नशे के अवैध कारोबार की सूचना मिली थी। ऐसे में चरस माफिया को दबोचने के लिए जाल बिछाया गया था। आरोपित युवक की पहचान नागेश कुमार पुत्र नरेंद्र निवासी गांव बाड़ी डाकघर पधर के रूप में हुई है। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपित को तीन दिन के पुलिस रिमांड में भेजा गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने सब इंस्पेक्टर इंद्र सिंह की अगुवाई में बीते रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर पधर बाजार में नशे के खिलाफ जाल बिछाया था। जहां देर शाम को कटिपरी मोड़ के पास चाय विक्रेता नागेश कुमार की दुकान से 1.784 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस की एएनटीएफ टीम की कार्रवाई से पधर बाजार में नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ और शिकंजा कसने की मांग की। एएनटीएफ कुल्लू के पुलिस अधीक्षक हेमराज ने बताया कि पधर क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार की सूचना मिली है। ऐसे में नशे के कारोबार में जुड़े लोगों की धरपकड़ को लेकर समय समय पर दबिश दी जा रही है। चरस सहित पकड़ा गया आरोपित युवक चाय की दुकान करता है। जिसके साथ बड़े माफिया जुड़े होने की संभावना है। पधर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार किया गया है। मामले की आगामी छानबीन पधर पुलिस द्वारा की जा रही है। डीएसपी पधर संजीव सूद ने कहा कि नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

 

Leave a Reply