CrimeHimachal

Padhar News: पधर में चोरों ने ऑटो मोबाइल गैरेज से उड़ा ली मारूती कार

 

टीएनसी, संवाददाता


पधर (मंडी)। नेशनल हाइवे मंडी पठानकोट पर कुन्नू के साहल (गदयाड़ा) कस्बे में स्थित दिनेश ऑटो मोबाइल के गैरेज में खड़ी की गई मारूती के चोरी होने की शिकायत पधर पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई है। जानकारी के मुताबिक गदयाड़ा निवासी सुभाष चंद ने मारूती कार नंबर एचपी-33 ए 0312 को तकनीकि खराबी आने पर मंगवार सांय को सर्विस के लिए दिनेश ऑटो मोबाइल के गैरेज में खड़ा किया था। मंगलवार देर रात तक कार गैरेज में खड़ी थी।

बुधवार को मारूती कार वहां से गायब पाई गई। कार के चोरी होने की शिकायत सुभाष चंद की ओर से पधर पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि आरसी और इंस्योरेंस कार के डैश बोर्ड में ही थी। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कार मालिक ने अपने स्तर पर भी चोरी हुई कार की खोज की, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस चोरी मामले में हाइवे और अन्य संस्थानों में लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरी मामले की जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। थाना प्रभारी पधर रजत राणा ने बताया कि गैरेज से चोरी हुई कार की सूचना फोटोज के साथ अन्य पुलिस थानाओं को दे दी गई है। हाइवे पुलिस भी मामले अलग से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले चोरों के गिरोह तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि चोरी हुई कार का जिस किसी को भी पता चले तो वह पुलिस थाना पधर के मोबाइल नंबर 01908-260634 और 82191-58310 पर सूचना सांझा करें।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply