Padhar News: झटिंगरी स्कूल के सुनील को मिला बेस्ट वालंटियर का पुरस्कार
- बीडीसी सदस्य घनश्याम ठाकुर ने किया सात दिवसीय शिविर का समापन
टीएनसी, संवाददाता
पधर(मंडी)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झटिंगरी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर मंगलवार को संपन हुआ। समापन समारोह में पंचायत समिति सदस्य एवं भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता घनश्याम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर स्वयंसेवकों को सम्मानित किया। पाठशाला प्रधानाचार्य किरण ठाकुर ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए घनश्याम ठाकुर ने समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी विशेष भागीदारी निभाने का आह्वान किया। साथ ही सात दिवसीय शिविर के दौरान आयोजित गतिविधियों को व्यवहारिक जीवन में अमल में लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भागीदारी है। हमें अपने कर्तव्य बोध से सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए आगे आना होगा। वर्तमान परिपेक्ष में नशा समाज के लिए घातक साबित हो रहा है। युवा वर्ग नशे की चपेट में आने से भविष्य अंधकारमय बना रहा है। जिसके आने वाले समय में दुष्परिणाम भुगतने होंगे।
ऐसी बुराई से बचने के लिए युवा खेलकूद और सामाजिक गतिविधियों में बढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन को लेकर अपनी ओर से इक्कीस हजार रुपये नगद राशि स्कूल प्रशासन को भेंट की। इससे पहले एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी यादव चौहान और किरण ठाकुर ने सात दिवसीय शिविर दौरान आयोजित गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
सात दिवसीय शिविर में उन्नीस स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें सुनील ठाकुर को बेस्ट वालंटियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया समारोह में पाठशाला का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।