HimachalSports

Padhar News: सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मनोज ठाकुर बने बालीबाल अकादमी एसोसिएशन अध्यक्ष

हाइलाइट्स

  • कमांडो जितेंद्र ठाकुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष और नवेंद्र गुलेरिया को उपाध्यक्ष चुना

  • पंजीकरण प्रकिया इसी सप्ताह होगी शुरू, अप्रैल में अकादमी का विधिवत शुभारंभ

टीएनसी, संवाददाता 


पधर(मंडी)। उपमंडल मुख्यालय पधर में वॉलीबाल अकादमी के संचालन को लेकर रविवार को कार्यकारिणी का गठन सेवानिवृत्त शिक्षा उपनिदेशक भूप सिंह वर्मा की अध्यक्षता में जल शक्ति विभाग विश्राम गृह डलाह में किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मनोज ठाकुर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई। ग्राम पंचायत भड़वाहण के प्रधान कमांडो जितेंद्र ठाकुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सेवानिवृत्त पीईटी नवेंद्र गुलेरिया को उपाध्यक्ष, ग्राम पंचायत गवाली के प्रधान सुनील डोगरा को सचिव, पंचायत समिति सदस्य बड़ीधार वार्ड घनश्याम ठाकुर को कोषाध्यक्ष, भूप सिंह वर्मा मुख्य सलाहकार, रमेश चंद सलाहकार, पंचायत समिति द्रंग के उपाध्यक्ष कृष्ण भोज को मीडिया प्रभारी, समाजसेवी किरण चौहान को सह मीडिया प्रभारी तथा चुन्नी लाल, चमन लाल, पदम देव और गिरधारी लाल को सदस्य चुना गया।
जबकि प्रशिक्षण कमेटी में मुख्य प्रशिक्षक हेम सिंह ठाकुर (एशियाड विजेता), प्रशिक्षक बलदेव राणा, सह प्रशिक्षक डीपीई भूपेंद्र पाल, डीपीई मनी राम, डीपीई राकेश कुमार तथा डीपीई मान सिंह को चुना गया। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने कहा कि अकादमी के पंजीकरण को लेकर शीघ्र ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं होस्टल सुविधा तैयार होने तक अनौपचारिक रूप से खिलाड़ियों का ट्रायल लेकर चयन किया जाएगा। जिसमें 10 वर्ष से 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। अकादमी का मुख्य उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को निखार कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक मंच प्रदान करना है। जिससे युवा पीढ़ी नशे जैसी बुराइयों से दूर रहकर खेलों में रुचि ले और देश प्रदेश का नाम रोशन करे। इसके लिए क्षेत्र के स्कूलों में जाकर खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा का ट्रायल लिया जाएगा। वहीं अभिभावकों से भी विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर योगदान की अपील की जाएगी। स्कूलों में वार्षिक परीक्षाओं के समाप्त होते ही अप्रैल माह से अकादमी का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने खेल प्रेमियों से भी इस बारे सहयोग का आह्वान किया। बैठक में ग्राम पंचायत डलाह के प्रधान हेमंत कुमार, प्रो. हुक्म ठाकुर, प्रवक्ता विजेंद्र मुगलाना, नरेंद्र शर्मा, राजेश सेन तथा सूर्य भी उपस्थित रहे।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply