हाइलाइट्स
-
महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में अमृत कलश यात्रा निकाली
-
मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में आयोजन
-
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या वंदना वैद्य ने अमृत कलश में मिट्टी व चावल डालकर की
टीएनसी, संवाददाता
पधर(मंडी)। राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या बंदना वैद्य ने अमृत कलश में मिट्टी व चावल डालकर की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी और रोवर एंड रेंजर इकाई की ओर से यह यात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक वर्गों, स्वयंसेवियों और छात्रों के द्वारा अपने घर व गांवों से लाई हुई मिट्टी और चावल को अमृत कलश में एकत्रित किया। महाविद्यालय परिसर में देश की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे हम करेंगे, मेरी माटी मेरा देश, यही हमारी संस्कृति विशेष व माटी को नमन, वीरों को वंदन जैसे नारे एवं देशभक्ति गीतों को गाते हुए अमृत कलश यात्रा निकाली गई। तदोपरांत स्वयंसेवियों तथा छात्रों ने मिलकर पंच प्रण शपथ ली। इस कार्यक्रम की अगुआई एनएसएस अधिकारी प्रोफेसर सुरेश कुमार, एनसीसी केयर टेकर प्रोफेसर नीलम तथा रोवर एंड रेंजर अधिकारी डा ममता परमार और प्रोफेसर अजय कुमार ने संयुक्त रूप से की।