EducationHimachal

Padhar News: मनोज ठाकुर और कुमारी जैस्मीन को मिला सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का पुरस्कार

 

हाइलाइट्स

  • राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटिंडी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन

  • सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य केवल कृष्ण शर्मा ने सम्मानित किए स्वयंसेवक

टीएनसी, संवाददाता


पधर(मंडी)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटिंडी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर मंगलवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य केवल कृष्ण शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य जगदीश ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि केवल कृष्ण शर्मा ने स्वयंसेवकों को कैरियर गाइडेंस के साथ साथ आध्यात्मिकता और मेडिटेशन आदि के बारे में टिप्स दिए। उन्होंने स्वयंसेवकों से शिविर दौरान आयोजित की गई गतिविधियों को अपने व्यवहारिक जीवन में अमल में लाने की अपील की। साथ ही नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों में विद्यार्थियों का कर्तव्य बोध होता है। ऐसे में युवाओं को समाज और राष्ट्रहित में उत्कृष्ट कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी कमल किशोर शर्मा और रंजना मंढोत्रा ने शिविर के दौरान आयोजित की गई गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान मनोज ठाकुर और कुमारी जैसमीन को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी पुरस्कार से समान्नित किया गया। सात दिवसीय विशेष शिविर में 12 छात्र और 13 छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply