Padhar News: रविवार और सोमवार को पधर उपमंडल के इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


पधर (मंडी), विशाल भोज। विद्युत उपमंडल पधर के अंतर्गत रविवार सात अप्रैल को 11 केवी गवाली पधर और 11केवी गवाली मंगलाणा फीडर की एचटी व एलटी लाइन की मुरम्मत व रखरखाव का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते गांव कुन्नू, पाली, सिलग, गरलोग, बड़ागांव, सेरी, पधर, कटिपरी, सलोटी, सिविल अस्पताल पधर, समखेतर, भूभू, जलेहड, पदवाहन, कूफरी, मंगलाणा, और साथ लगते क्षेत्रों में प्रातः नौ से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जबकि सोमवार आठ अप्रैल को 33/11सब स्टेशन केवी गवाली में आवश्यक मुरम्मत व रखरखाव कार्य के चलते 33केवी सब स्टेशन टिक्कन बरोट, गवाली, पधर, कुन्नू, पाली, बडागांव, बल्ह, टिक्कर, रोपा, कूफरी, पदवाहन, तथा उरला, चुक्कू और गुम्मा आदि क्षेत्र में प्रातः दस से दोपहर तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। विभागीय सहायक अभियंता संत राम ठाकुर ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply