Himachal

Padhar News: पूर्व मंत्री कौल के पौत्र डॉ.कुलकीर्ति ने आपदा पीड़ितों को वितरित की राशन सामग्री

हाइलाइट्स

  • बोले, भगवान राम लला उत्सव में पीड़ित परिवार भी खुशियां मनाए

  • सर्व कल्याण में फलदायी साबित हो, भगवान राम की कृपा सब पर बनी रहे

टीएनसी, संवाददाता 


पधर(मंडी)। द्रंग विधानसभा क्षेत्र के इलाका उत्तरशाल की ग्राम पंचायत सेगली में गत बरसात में हुई भीषण त्रासदी से आपदा पीड़ितों की मदद को लेकर समाजसेवी डॉ. कुलकीर्ति ठाकुर(पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर के पोते) ने लगभग डेढ़ टन राशन की खेप वितरित की। जिसमें पंचायत के लगभग डेढ़ सौ पीड़ित परिवारों को घर द्वार पर जा कर राशन सामग्री बांटी। इस दौरान डॉ. कुलकीर्ति ठाकुर ने कहा कि पहली बार प्रदेश में इस तरह की भीषण आपदा घटित हुई। जिससे हजारों परिवार बेघर हुए। वहीं अब पिछले तीन माह से लगातार चल रहे भीषण सूखे की मार से किसानों की आर्थिकी बिगड़ती जा रही है। गेहूं सहित अन्य नगदी फसलें तबाह हो कर रह गई है। जिससे किसान लोग चिंता में है। उन्होंने कहा कि उनके दादा पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर सदैव द्रंग विधानसभा क्षेत्र की जनता के दुःख सुख में शामिल रहे हैं। ऐसे में उन्होंने आपदा पीड़ितों की मदद को लेकर राशन की खेप प्रभावित परिवारों के लिए भेजी। ताकि सोमवार को देश भर में मनाए जा रहे भगवान राम लला उत्सव में पीड़ित परिवार भी खुशियां मना सके। उन्होंने कहा कि भगवान राम सबके हैं ऐसे में इस उत्सव में किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह उत्सव सर्व समाज कल्याण के लिए फलदायी हो। यह भी उन्होंने कामना की।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply