Padhar News: जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बरोट स्कूल के खिलाड़ी छात्र -छात्राओं का दबदबा
हाइलाइट्स
-
ऑलराउंड बेस्ट रनर अप के खिताब से नवाजा
-
आलोक 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ और लंबी कूद में प्रथम
-
छात्रा कुमारी सुलोचना 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ और शाटपुट में द्वितीय
टीएनसी, संवाददाता
पधर(मंडी)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) मंडी में आयोजित अंडर-14 जिला स्तरीय छात्र एवं छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता में चौहारघाटी के बरोट स्कूल का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन रहने पर स्कूल के खिलाड़ियों को ऑलराउंड बेस्ट रनर अप के खिताब से नवाजा गया। बरोट स्कूल के खिलाड़ियों ने हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।
वहीं स्कूल के धावक आलोक ने 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ और लंबी कूद में प्रथम और शॉटपुट में दूसरा स्थान हासिल किया। खिलाड़ी छात्रा कुमारी सुलोचना ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में द्वितीय, शॉट पुट में द्वितीय स्थान हासिल किया। जबकि खिलाड़ी छात्राओं ने रिले दौड़ में तृतीय स्थान हासिल कर पाठशाला का नाम रोशन किया। स्कूल के खिलाड़ी छात्र-छात्राओं का स्थानीय प्रदर्शन रहने पर गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया। पाठशाला प्रधानाचार्य राजकुमार ठाकुर ने खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। वहीं स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान सोमा देवी ने छात्र छात्रों के साथ साथ डीपीई और पीईटी सहित अन्य स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।