Himachaltransport

Padhar News: हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में अलग-अलग किराया

हाइलाइट्स

  • डलाह पंचायत के वरिष्ठ नागरिक लेख राम ठाकुर की मांग

  • सभी बसों में एक समान किराया वसूल किया जाए

टीएनसी, संवाददाता


पधर(मंडी)।  हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में अलग-अलग किराया लेने से मुसाफिरों को जहां परेशानीयों से दो चार होना पड़ रहा है। वहीं, कई बार निगम के कर्मचारियों से बहस भी हो रही है। डलाह पंचायत के वरिष्ठ नागरिक लेख राम ठाकुर ने बताया कि 24 सितंबर को वे अपनी पत्नी सहित पालमपुर डिपो की बस में मंडी से डलाह का टिकट लिया। जिस पर परिचालक ने उन्हें डलाह के स्थान पर अगले स्टेशन गवाली का 54 रुपए व पत्नी का 39रुपए का टिकट काट दिया। पूछने पर परिचालक ने जवाब दिया कि डलाह स्टेशन मशीन में एंटर नहीं है। जबकि बैजनाथ डिपो की बस में 51 और 37 रु का टिकट लेकर सफर किया। उन्होंने इस बारे में आर एम पालमपुर को भी सूचित किया है। उन्होंने कहा की एक समान दूरी का लोगों को अलग अलग किराया देना पड़ रहा है। जिस कारण गरीब आम जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। जोकि समझ से परे है। उन्होंने परिवहन निगम के उच्चाधिकारियों व प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री से मांग की है कि सभी बसों में एक समान किराया वसूल किया जाए। इस बारे में आर एम पालमपुर ने बताया कि लांग रूट की बसों में अधिक स्टेशन होने की वजह से मशीन में स्टेशन फीड नहीं हो पाते जिस कारण समस्या हो रही है। इसके बावजूद भी छानबीन की जा रही है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply