Padhar News:राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा चौहारघाटी का सुजल
टीएनसी, संवाददाता
पधर(मंडी)। मंडी जिला के सुंदर नगर में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में चौहारघाटी की राजकीय उच्च पाठशाला बल्ह के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए धाक जमाई। जूडो मुकाबले में स्कूल के खिलाड़ी छात्र सुजल का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। मुख्य अध्यापक अजय कुमार ने बताया कि सुजल कुमार ने 40 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, अंकुश ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में रजत और आदर्श ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पद हासिल कर स्कूल सहित समूची चौहारघाटी का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि होनहार खिलाड़ी सुजल का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इसके लिए उन्होंने खिलाड़ी छात्र को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। वही इस उपलब्धि के लिए स्कूल के पीईटी जोगिंदर कुमार की प्रशंसा करते हुए उन्हें भी बधाई दी।