Padhar News: बरोट स्कूल में विद्यार्थियों को सिखाए आग बुझाने के उपाय
टीएनसी, संवाददाता
पधर(मंडी)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में दमकल विभाग के तत्वाधान में फायर ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजकुमार ने की। इस दौरान दमकल विभाग के कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को आग पर काबू पाने के तौर तरीके सिखाए।
मॉक ड्रिल द्वारा आग बुझाने की तकनीक बताते हुए उन्होंने कहा कि आपातकाल में आग से जानमाल और चल अचल संपति कोबचाना एक बहुत बड़ी चुनौती होती है। इसलिए आग से सुरक्षा के उपाय की जानकारी होना आवश्यक है। थोड़ी सी सतर्कता से बड़ी घटनाएं रोकी जा सकती हैं। फ़ायर कर्मियों ने गैस सिलेंडर से निकली गैस में लगी आग पर क़ाबू पाने के तरीक़े बताए। इसके अलावा भूकंप आने पर बचाव के तरीके भी बच्चों को समझाए। इस उपलक्ष्य पर प्रधानाचार्य राजकुमार सहित पाठशाला का समस्त स्टाफ़ मौजूद था।