EducationHimachal

Padhar News: भाषण में आंचल और क्विज में प्रिया ने मारी बाजी

हाइलाइट्स

  • थलटूखोड़ स्कूल में आपदा प्रबंधन विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन

  • नारा लेखन में अनमोल और चित्रकला में सकीना रही प्रथम

टीएनसी, संवाददाता


पधर(मंडी)। चौहारघाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थलटूखोड़ में आपदा प्रबंधन विषय पर भाषण, नारा लेखन, चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कार्यवाहक प्रधानाचार्य नागपाल की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें पाठशाला के प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

आपदा प्रबंधन प्रभारी नारायण कटारिया ने विद्यार्थियों को आपातकाल में बचाव के तौर तरीकों बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान घबराना नहीं चाहिए अपितु सयंम से सुरक्षात्मक उपाय प्रयोग में लाने चाहिए।
इस दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में ग्याहरवीं कक्षा की आंचल प्रथम, प्लस टू की अंबिका द्वितीय और विजय तृतीय स्थान पर रहा। प्रश्नोत्तरी में कक्षा दसवीं की प्रिया प्रथम, छठी की मन्नत दूसरे और आठवीं कक्षा की प्रतिभा तीसरे स्थान पर रही।
नारा लेखन में प्लस टू की अनमोल प्रथम, शीतल दूसरे और सकीना तीसरे स्थान पर रही। जबकि चित्रकला में प्लस टू की सकीना प्रथम, नीलम द्वितीय और ईशा ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इस दौरान नवीन कुमार, सुरेंद्र, नागेंद्र, गोविंद ठाकुर, मदन मोहन और संजीव शर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply