EmploymentHimachal

Padhar News: जल शक्ति मंडल पधर में विभिन्न श्रेणियों के भरे जाएंगे 20 पद

टीएनसी, संवाददाता 


पधर(मंडी)। जल शक्ति विभाग पधर मंडल के अंतर्गत विभिन्न श्रेणी के बीस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अधिशासी अभियंता अरविंद वर्मा ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए पांच फरवरी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है। इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेरा पंप ऑपरेटर के आठ, पैरा फिटर के चार और मल्टी पर्पज वर्कर के आठ पद भरे जाएंगे। जिसमें पेरा पंप ऑपरेटर, पैरा फिटर को प्रति माह छः हजार और मल्टी पर्पज वर्कर को चौतालिस सौ रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पेरा पंप ऑपरेटर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक तय की गई है। इसके साथ मान्यता प्राप्त आइटीआइ से इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, डीजल मैकेनिक, पंप मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक ट्रेड में सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। पेरा फिटर के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक निर्धारित की गई है। इसके साथ उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त आइटीआइ से ट्रेड फिटर व प्लंबर का प्रमाण पत्र अनिवार्य है। मल्टी पर्पज वर्कर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि आवेदक को आवेदन के समय सभी प्रमाण पत्र सलंग्न करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए विभागीय कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply