DevelopmentHimachal

Padhar News: थलटूखोड़-मढ़-भमचवाण सड़क के अपग्रेडेशन पर खर्च होंगे पांच करोड़: प्रतिभा

हाइलाइट्स

  • राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कूटगढ़ के वार्षिक समारोह में की शिरकत

  • अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया, उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी

टीएनसी, संवाददाता


पधर(मंडी)। लोकसभा सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि थलटूखोड़-मढ़-भमचवाण सड़क के अपग्रेडेशन पर पांच करोड़ खर्च होंगे।   शीघ्र ही निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जाएगा। सड़क के पक्का होने से ग्रामीणों को बेहतर आवागमन के साथ-साथ अपनी नकदी फसलों को बाजार तक पहुंचाने की बेहतर सुविधा मिलेगी।
द्रंग विधानसभा क्षेत्र की चौहारघाटी के दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन ग्राम पंचायत खलैहल, बरोट, लपास, बरधान , लटराण, धमचयाण , उरला, चुकू तथा ग्वाली में जन समस्याएं सुनने के अवसर पर बोल रही थीं। इस बीच उन्होंने ग्राम पंचायत खलैहल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कूटगढ के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में भी शिरकत की। शैक्षिक, खेलकूद, सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

उन्होने कहा कि प्रदेश के दुर्गम व दूरदराज क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विकास की रोशनी को पहुंचाना प्रदेश की कांग्रेस सरकारों की हमेशा प्राथमिकता रही है। इसी दृष्टिकोण के साथ प्रदेश के साथ -साथ दरंग विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचाने का प्रयास किया है तथा आगे भी इसे रुकने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा की इस क्षेत्र के दूरदराज गावों में अनेकों शैक्षिक तथा स्वास्थ्य संस्थान खोले हैं तथा कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के वाबजूद प्रत्येक गांवों को सड़क से जोड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है।

हिमाचल की प्राकृतिक आपदा के प्रति संवेदनशील नहीं है केंद्र सरकार


सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के प्रति केन्द्र सरकार संवेदनशील नहीं है। प्रदेश की आपदा को लगातार राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की जा रही है, लेकिन केन्द्र सरकार ने इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सांसद होने के नाते प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सड़को सहित प्रदेश की सरकारी व निजी संपत्ति को हुए नुकसान का मामला केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रियों के समक्ष प्रमुखता से उठाया है ताकि आपदा की इस घड़ी में प्रदेशवासियों को राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने आपदा के संकट में प्रदेशवासियों का दुख दर्द समझते हुए 4500 करोड रुपए का आपदा राहत पैकेज जारी किया है। उन्होंने सरकार के इस कदम को एक सराहनीय प्रयास करार दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से प्रदेश को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की पुनः मांग दोहराई है ताकि प्रदेशवासियों की इस संकट में मदद की जा सके।

भुभू जोत टनल निर्माण मामला प्रमुखता से उठाया जाएगा


प्रतिभा सिंह ने कहा कि चौहार घाटी में भूभु जोत टनल निर्माण का मामला भी केन्द्र सरकार से प्रमुखता से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस टनल के बन जाने से जहां कुल्लू मनाली को आवागमन के लिए लगभग 65 किलोमीटर की दूरी कम होगी तो वही चौहार घाटी सहित अन्य जिलों के लोगों सहित पर्यटकों को भी इसका लाभ होगा। साथ ही यह सड़क एक वैकल्पिक मार्ग के तौर पर महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने दरंग विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आने के लिए सांसद प्रतिभा सिंह का आभार जताया तथा विभिन्न पंचायतों में विकास कार्यों के लिए जारी की गई धनराशि के लिए भी धन्यवाद व्यक्त किया।

 

घोषणाएं


  1.  ग्राम पंचायत खलैहल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुटगढ़ स्कूल के खेल मैदान को सांसद निधि से एक लाख 
  2. ग्राम पंचायत बरोट में मेला कला मंच (स्टेज) निर्माण के लिए दो लाख 
  3. ग्राम पंचायत लपास में बोचिंग-लपास-रूलिंग सड़क को दो लाख
  4. ग्राम पंचायत बरधान के पंचायत मैदान के सुधार कार्य को डेढ़ लाख
  5. ग्राम पंचायत लटराण में लटराण – मधुराण सड़क के लिए दो लाख
  6. ग्राम पंचायत धमच्याण में खरेण -पजौंड सड़क के लिए एक लाख
  7.  सामुदायिक भवन के लिए एक लाख रूपये की राशि स्वीकृत 

 

यह रह मौजूद

इस मौके पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर के अतिरिक्त पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, दरंग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बामन देव, पंचायत समिति उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तरुण ठाकुर,एसडीएम सुरजीत सिंह, डीएफओ कमल भारती, प्रधान खलैहल भागमल, प्रिंसिपल कुटगढ़ स्कूल हरी सिंह, प्रधान बरोट रमेश ठाकुर, उप प्रधान अनिल कुमार, प्रधान लपास रमेश ठाकुर, बीरी सिंह, प्रधान बरधान अनिल कुमार, उप प्रधान काजू राम, रमेश कुमार, संत राम, लटरान प्रधान जोगिंदर सिंह, पंचायत समिति सदस्य राधा देवी, ग्राम पंचायत धमच्यान में यूथ कांग्रेस महासचिव दरंग नरेश ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, भूप सिंह, डॉक्टर राजेन्द्र, काहन चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply