DevelopmentHimachal

Padhar: पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने उठाई सड़क, बिजली और पानी की समस्याएं

हाइलाइट्स

  • समिति अध्यक्षा शीला ठाकुर की अध्यक्षता में संपन हुई त्रैमासिक बैठक

  • शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग से सबंधित मुद्दों पर भी की चर्चा

टीएनसी, संवाददाता


पधर(मंडी)। पंचायत समिति द्रंग की साधारण त्रैमासिक बैठक समिति अध्यक्ष शीला ठाकुर की अध्यक्षता में समिति सभागार पधर में संपन हुई। बैठक में समिति के कार्यकारी अधिकारी एवं विकास खंड अधिकारी विनय चौहान पंचायत निरीक्षक हुकम चंद चौहान और उप निरीक्षक चंद्रकांत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान विकास खंड में विकासात्मक गतिविधियों बारे विस्तार से चर्चा की गई। वहीं समिति सदस्यों ने अपने अपने वार्डों से संबधित समस्याओं को भी विभागीय अधिकारियों के समक्ष उठाया। बैठक में पंचायतों के विकास कार्य में गति देने हेतु पिछले सेल्फ पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा सदस्यों ने बिजली, सिंचाई, स्वास्थ्य ,शिक्षा ,मनरेगा योजना, पेयजल, सड़क आदि मुद्दों पर विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की। बाल विकास अधिकारी जितेंद्र सैनी ने बाल विकास परियोजना द्रंग और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं के बारे में सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी। कृषि विभाग से एडीओ बीर सिंह ने किसानों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।


  • समिति अध्यक्षा शीला ठाकुर ने चौहारघाटी की ग्राम पंचायत वरधाण की राजकीय उच्च पाठशाला वरधाण स्कूल भवन के पीछे बरसात में क्षतिग्रस्त डंगे का शीघ्र निर्माण करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि यहां समस्या के चलते कक्षाएं प्राइमरी स्कूल भवन में चल रही हैं। जिससे पठन पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है। इस दौरान सहायक अभियंता विद्युत संत राम, लोक निर्माण विभाग अंशुमन सोनी, जेई राम चंद्र, रूप लाल, लालचंद, वन परिक्षेत्र अधिकारी उरला शिवम रत्न, एपीओ आईडीपी बच्चन सिंह, ईओ अमित कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी सरला शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

  • पंचायत समिति उपाध्यक्ष कृष्ण भोज ने ग्राम पंचायत चुक्कू के अंतर्गत धारा आली से पपलाहण एंबुलेंस मार्ग के लिए पांच लाख रुपये की धन राशि स्वीकृत करने की मांग रखी। वहीं नागणी से सलहाना वाया लुणी सड़क निर्माण के लिए सर्वे रिपोर्ट तैयार करने की मांग लोक निर्माण विभाग से की। उन्होंने उरला बाजार में राज्य सहकारी बैंक की शाखा खोलने के लिए समिति से प्रस्ताव पारित करवा मुख्यमंत्री को प्रेषित किया।

  • नौहली वार्ड समिति सदस्य अंजुला देवी ने कुन का तर पुल निर्माण की मांग रखी। वहीं नेर घरवासड़ा वार्ड सदस्य सविता कुमारी ने पीडब्ल्यूडी द्वारा सिंचाई कुहल के साथ बिछाए गए पाइपों के साथ चैंबर लगाने की मांग की। वहीं राजकीय प्राथमिक पाठशाला बस्सी के क्षतिग्रस्त सीलिंग को बदल नई सीलिंग करने की मांग रखी।

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply