HimachalNationaltransport

Chandigarh-Manali NH: रात 12 से सुबह 5 बजे तक पंडोह के पास बंद रहेगा हाइवे

 

हाइलाइट्स

  • बड़े वाहनों की आवाजाही बिलकुल बंद

  • छोट वाहन वाया कमांद आ जा सकेंगे

  • मंडी पुलिस ने जारी की सूचना

टीएनसी, संवाददाता


मंडी/कुल्‍लू। मरम्‍मत के चलते पंडोह के कैंची मोड़ के पास चंडीगढ़-मनाली एनएच रात 12 से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा। छोटे वाहन वाया कमांद के रास्‍ते आ जा सकते हैं। लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही पांच घंटे तक बिलकुल बंद रहेगी। मंडी पुलिस ने इसकी सूचना जारी कर दी है। पुलिस के अनुसार पंडोह से मंडी के बीच नेशनल हाइवे 14 अगस्त के भारी बारिश के कारण जर्जर है। पंडोह डैम के ऊपर कैंची मोड़ के पास यह मार्ग पूरी तरह से टूट चुका है। इस स्‍पाट को ठीक करने के लिए करीब 2 माह लग सकते हैं। डैम से लेकर कैंची मोड तक एनएच को 4.5 किलोमीटर के लिंक रोड के माध्यम से जोड़ा गया है। यह लिंक रोड टूटा फूटा, तंग तथा कच्चा है, जिसे लोनिवि ने आपातकालीन स्थिति में ट्रैफिक चलने लायक तैयार किया है। नेशनल हाईवे के ट्रैफिक को बारी-बारी से एकतरफा चलाया जा रहा है। अब इस लिंक रोड पर वोल्वो बसों का भी आवागमन शुरू कर दिया गया है, लेकिन मार्ग की स्थिति ठीक न होने से बसों तथा भारी वाहनों का आवागमन बहुत धीमा है। साढ़े चार किलोमीटर चलने में भारी वाहनों को आधे से एक घंटा तक लग रहा है। तंग स्‍थानों को वोल्वो बसों के हिसाब से ठीक किया जाना है। लिहाजा रात मध्यरात्रि 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक इस सड़क को मरम्मत कर्य के लिए बंद रखा जाएगा। छोटे वाहन कुल्लू-मंडी के बीच में बाया कमांद-कटौला यात्रा कर सकते हैं। लेकिन बड़े वाहनों को इंतजार करना पड़ेगा।

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply