OPS Restored: सुक्खू बोले अपना फार्मला दिया तो ओपीएस हुई बहाल
हाइलाइटस
डेढ़ लाख से अधिक कर्मचरियों को होगा फायदा
कर्मचारियों को एरियर अभी नहीं मिलेगा
अफसर बजट नहीं है कहकर डालतेक रहे अड़चन
टीएनसी संवाददाता
मंडी। चुनावी वायदा पूरा करते हुए कांग्रेस सरकार ने लोहड़ी के पर्व पर पहली कैबिनेट में प्रदेश के डेढ़ लाख से अधिक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का तोहफा दे दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि अधिकारी पैसा नहीं होने की बात कहकर इसमें अड़चन डालते रहे, लेकिन मैंने अपना फार्मूला दिया। पिछली सरकार ने तो कर्मचारियों के पांच हजार करोड़ रुपए एरियर के भी नहीं दिए। कर्मचारियों को एरियर अभी नहीं मिलेगा।