DevelopmentHimachalNationaltransport

Himachal News: 70 दिन बाद सोलन पहुंची रेल, शिमला पहुंचने में अभी लगेगा समय

हाइलाइट्स

  • पंद्रह सवारियां थी सवार, अब नियमित होगी सेवा

  • जुलाई की भारी बारिश के बाद बंद है आवाजाही

  • कई जगह रेलवे ट्रैक को हुआ है भारी नुकसान

  • सैलानियों की आमद बढ़ने की उम्‍मीद

टीएनसी, संवाददाता


सोलन। पंद्रह सवारियों को लेकर हेरिटेज कालका-शिमला रेल 70 दिन बाद सोलन पहुंची। अभी रेल को शिमला तक पहुंचने में समय लगेगा। हाल ही में भारी बारिश से हुए नुकसान के बाद कालका से सोलन तक इस ट्रैक को दुरुस्त किया गया है। अब सेवा नियमित होने की उम्‍मीद है। बारिश की वजह से कालका-शिमला फोरलेन पर शिमला के समरहिल में रेलवे ट्रैक हवा में लटक गया था। जुलाई की भारी बारिश के बाद से ही रेल गाड़ियों की आवाजाही बंद है। कई जगह रेलवे ट्रैक को भारी नुकसान हुआ है। रेल की पटरी हवा में लटक रही है। रेलवे प्रबंधन इसकी बहाली में जुटा हुआ है। मगर, भारी क्षति की वजह से इसमें ज्यादा वक्त लग रहा है। सोलन तक मार्ग बहाल होन के बाद अब सैलानियों की आमद भी बढ़ने की उम्‍मीद है।

 

सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर सोलन पहुंची रेल


कालका से पहली ट्रेन आज सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर सोलन पहुंची। पहली ट्रेन में करीब 15 यात्री सोलन के आए। दूसरी ट्रेन दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर कालका से सोलन के लिए चली, जो दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर सोलन पहुंचेगी। आज से दोनों ट्रेन की नियमित आवाजाही शुरू होगी।

 

रोमांच से भरा ट्रेक सैलानियों की पसंद


रोमांच से भरा ट्रेक सैलानियों की पहली पसंद है। ट्रेन सेवा बहाल होने के बाद देशभर से पर्यटक अब सोलन के मशहूर पर्यटन स्थल कसौली, बड़ोग तक आ सकेंगे। मगर, शिमला के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। सोलन तक रेल सेवा शुरू करने के बाद अब इसे शिमला तक बहाल करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पर्यटन को भी भारी नुकसान हुआ है। पर्यटक शिमला नहीं पहुंच पा रहे। रेल सेवा बंद होने से शिमला में सैकड़ों पर्यटन कारोबारी भी परेशान है।

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply