Himachal: अग्निशमन केंद्रों में 24 घंटे जवानों को मुस्तैद रहने के निर्देश
हाइलाइट्स
-
त्योहारी सीजन में चौकस हुआ दमकल विभाग
-
जोगेंद्रनगर, सुंदरनगर, गोहर, रिवालसर, सरकाघाट, पधर समेत मंडी फायर स्टेशन में अर्ल्ट
टीएनसी,संवाददाता
जोगिंद्रनगर (मंडी)। त्योहारी सीजन में हिमाचल समेत मंडी जिला में दमकल विभाग अलर्ट पर है। आग की घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशमन केंद्रों व उपकेंद्रों में जवानों ने मोरचा संभाल लिया है। 24 घंटे जवानों को मुस्तैद रहने के निर्देश जारी हुए हैं। दमकल विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक में लिए गए निर्णय में सभी जिलो में तैनात दमकल प्रभारियों को अपने साजो – सामान और शहर में स्थापित हाईड्रेंटों की जांच पड़ताल करने के लिए कहा गया है । इसके अलावा स्थानीय स्ततरपर प्रशासन के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग की एक निरिक्षण टीम भी गठित कर शहरी क्षेत्र में लगे हाइड्रेंटों की जांच भी की जा रही है।
वही मंडी में लगभग डेढ सौ जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। जोगिंद्रनगर, सुंदरनगर, गोहर, रिवालसर, सरकाघाट, पधर व थुनाग के दस अग्निशमन केंद्रों व उपकेंद्रों मेंआग की हर छोटी बड़ी घटना पर काबू पाने के लिए मंडी जिले में करीब दस बड़े फायरटैंडर जिनकी क्षमता 3500 से 10000 लीटर पानी की है। के द्वारा आग की घटनाओं से निपटने के लिए अर्लट पर रखा गया है। सात फायर के छोटे वाहनों के साथ घटनास्थल में पोर्टेबल पंम्प भी आग की घटनाओं को काबू पाने के लिए इस्तेमाल किये जाऐगे। वहीं संकरी गलीयों में अगर की कोई घटना घटती है तो अग्निशमन का दोपहिया वाहन भी इस्तेमाल में लाए जाएगें। बुधवार को दमकल विभाग के जिला कमाडेंड विरेंद्र कंवर से मिली जानकारी के अनुसार त्यौहारी सीजन में पठाखे व अतिशिवाजियों के अधिक इस्तेमाल से आग की संभावनाओं को देखते हुए मंडी जिला के सभी दस अग्निशमन केंद्रों व उपकेंद्रों में तैनात जवानों को 24 घंटे अलर्ट रहने के आदेश जारी किए हैं।
दीपावली तक केवल आपात समय में जवानों को मिलेगा अवकाश
शरद नवरात्रे के साथ शुरू हुए त्योहारी सीजन में हर जगह अधिक भीड़भाड़ और विभिन्न कार्यक्रमों के लिए सजे पंडालों के अलावा दशहरा उत्सव में मंडी जिला के विभिन्न स्थानों में पुतला दहन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए दमकल के जवानों की छुट्टियां केवल आपात समय में ही मिलेगी। दमकल चोकियों में रात्रिकालीन सेवाओं में जवानों की शिफटों को भी बढ़ा दिया गया है। जोगिंद्रनगर दमकल विभाग में मौजूद दो फायर टैंडरों में दस जवानों की रात्रिकालीन सेवाएं तय कर दी गई है। दमकल चोकी के प्रभारी लेख राज ने बताया कि त्योहारी सीजन में आग की घटनाओं से निपटने के लिए दमकल विभाग के जवान 24 घंटे मुस्तैद है।
त्योहारों में आम जनता की सुरक्षा के मध्य नजर जिला भर की दमकल चौकियों में तैनात जवानों को 24 घंटे अलर्ट रहने के आदेश जारी किए गए हैं। चौकियों के प्रभारियों को शहर के हाईड्रेंटों को और अपने सुरक्षा उपकरणों की जॉच पड़ताल की विस्तृत रिर्पोट भी जिला के मुख्य कार्यालय में भेजने की हिदायत दी गई है।
भूपेंद्र कंवर, जिला कमांडेंट दमकल विभाग