HimachalPolitics

Himachal: म‍हंगाई भत्ते की तीन फीसदी किस्त की अधिसूचना जारी

हाइलाइट्स

  • कर्मचारियों को 1 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता
  • अप्रैल माह का महंगाई भत्ता मई माह में मिलेगा
  • 31 के बजाय अब 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता

टीएनसी, संवाददाता


शिमला। हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते की तीन फीसदी किस्त देने के संबंध में कांग्रेस सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। कर्मचारियों को 1 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता दिया जाएगा।

अप्रैल माह का महंगाई भत्ता मई माह में मिलने वाले वेतन के साथ अदा होगा। जबकि 1 जनवरी 2022 से 31 मार्च तक का महंगाई भत्ते का एरियर जीपीएफ खातों डाला जाएगा। इन जीपीएफ खातों पर ब्याज 1 जून 2023 से देय होगा। जो कर्मचारी 1 जनवरी 2022 से 31 मार्च तक की अवधि में सेवानिवृत हुए हैं उन्हें एरियर का नकद भुगतान किया जाएगा। कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की तीन फीसदी किस्त जारी होगी। 31 के बजाय अब 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply