CrimeHimachalNational

Nepal Plane Crash: नेपाल में बड़ा विमान हादसा, 72 यात्री थे सवार, 68 की मौत

हाइलाइट्स

  • यति एयरलाइंस का एटीआर 72 विमान
  • जांच के लिए पांच सदस्यीय आयोग का गठन
  • विमान में 72 लोग सवार थे

टीएनसी, संवाददाता

नेपाल। नेपाल मूें विमान हादसे में 62 यात्रियों की मौत हो गई है। इस विमान में पांच भारतीयों समेत कुल 72 लोग यात्रा कर रहे थे।  बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से विमान एक पहाड़ी से जा टकराया और क्रैश होते ही इसमें धमाके के साथ आग लग गई। यह हादसा कासकी जिले के पोखरा में पुराने एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच हुआ। पोखरा एयरपोर्ट काठमांडू से 200 किमी दूर है। मीडिया के अनुसार यह हादसा रविवार सुबह 8 बजे के करीब हुआ। स्थानीय लोग राहत और बचाव के लिए पहुंच गए। उधर, नेपाल सरकार ने पोखरा के नजदीक हुई विमान दुर्घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय आयोग का गठन किया है। इस विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी लेकिन लैंडिंग के पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान हादसे के बाद बचाव कार्य में लगे अधिकारियों ने अब तक 68 मौतों की पुष्टि की है

 

 

। विमान में 72 लोग सवार थे। इनमें पांच भारतीय थे। विमान पोखरा हवाईअड्डे से डेढ़ किलोमीटर दूर सेती नदी के पास एक गहरे खाईनुमा गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। 120 रेंजर्स और क़रीब 180 जवानों को राहत कार्य के लिए लगाया गया है। विमान में आग लग गई थी। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड ने मंत्री परिषद की एक इमरजेंसी मीटिंग में जांच आयोग बनाने का फैसला किया।

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply