अवहेलना: एसडीएम के वाहन पर बीकॉन लाइट
हाइलाइट्स
-
प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
-
उपायुक्त की बैठक में कुछ अधिकारी बीकॉन लाइट लगे वाहन में पहुंचे
टीएनसी, संवाददाता
हमीरपुर। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आए दिन अपनी कार्यप्रणाली से लोगों को प्रभावित कर रहे हैं। बरसात के मौसम में आई आपदा के समय मुख्यमंत्री ने बेहतरीन काम कर राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी हैं। वर्तमान में भी मुख्यमंत्री आम जनमानस की भलाई के कार्य में डटे हैं। लेकिन उनके गृह जिला हमीरपुर के प्रशासनिक अधिकारी वीआईपी कल्चर को बढ़ावा देने पर उतारू हैं। यहां एसडीएम के सरकारी वाहन की छत पर बीकॉन लाइटों का इस्तेमाल हो रहा है। वीरवार को उपायुक्त हमीरपुर ने जिले के सभी एसडीएम को यहां एक बैठक के लिए बुलाया था। इस दौरान बीकॉन लाइटें लगी एसडीएम की कुछ सरकारी वाहनों से मिनी सचिवालय में हलचल मच गई।
दरअसल केंद्र सरकार ने कुछ वर्ष ही सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही विधायकों, मंत्रियों और सांसदों की वाहनों पर नीली व लाल बत्ती लगाने पर रोक संबंधित आदेश जारी किए थे। इसके बाद पूरे हिमाचल में भी उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, विधायक और मंत्रियों ने भी अपने वाहनों पर वीवीआईपी कल्चर को खत्म करते हुए अपने-अपने वाहनों से नीली व लाल बत्ती उतारी थी। लेकिन मुख्यमंत्री के गृह जिला में कुछ अधिकारी अभी तक अपने मन से वीवीआईपी कल्चर को बाहर नहीं निकाल पाए हैं। कुछ अधिकारी आपदा प्रबंधन अधिनियम का तर्क दे रहे हैं। लेकिन इसके लिए भी संबंधित जिले के जिलाधीश की ओर से अधिसूचना जारी होती है। हमीरपुर में वर्तमान में कोई आपदा नजर नहीं आ रही। इस कारण एसडीएम के वाहन में इन बीकॉन लाइटों का इस्तेमाल पर सवाल उठ रहे हैं। कुछ अधिकारी शहर में आते-जाते सरकारी वाहनों में हूटर का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। इधर, संबंधित एसडीएम ने कहा कि उनके वाहन पर बीकॉन लाईट लगी है, लेकिन वह इसका इस्तेमाल नहीं किया जाता।