जोगेंद्रनगर महाविद्यालय में अब सिंथैटिक कोर्ट पर बास्केट बॉल खेलेंगे नेशनल खिलाड़ी

हाइलाइट्स

  • राष्ट्रीय खेलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा तराशने के लिए 33 लाख रूपये केवल सिंथैटिक कोर्ट पर ही किए जाएगें खर्च

  • बॉक्सिंग, कबड्डी, वॉलीबॉल के खिलाड़ियों की सुविधाओं और संसाधनों पर भी खर्च होगा बजट

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंंडी )। राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय में खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने वाले खिलाड़ियों की सुविधाओं और संसाधनों में विस्तार की कवायद महाविद्यालय प्रबंधन ने शुरू कर दी है। बास्केट बॉल के नैशनल खिलाड़ियों के लिए सिंथैटिक कोर्ट बनाया जाएगा। इसके लिए अनुमानित 33 लाख रूपये खर्च किए जाएगें। बॉक्सिंग के खिलाड़ियों के लिए भी सुविधाओं व संसाधनों में विस्तार होगा। इसके अलावा बालीवॉल, कबड्डी, बैडमिंटन के खिलाड़ियों की प्रतिभा को विकसित करने के लिए लाखों रूपये महाविद्यालय प्रबंधन की और से खर्च करने की योजना को तैयार किया गया है।

करीब 2300 विद्यार्थियों वाले राजकीय महाविद्यालय में शामिल विभिन्न खेलों के प्रतिभागी खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतकर महाविद्यालय का नाम देश भर में रोशन किया है उन्हें खेल किट भी महाविद्यालय प्रबंधन की और से उपलब्ध करवाई जा रही है। ऐथलैटिक खेलों में गोल्ड मैडल जीतने वाली धाविकाओं को भी महाविद्यालय प्रबंधन ने प्रोत्साहित करने के लिए जहां आधुनिक सुविधाओं से लाभान्वित करने का प्रयास किया हैं वहीं खेल अभ्यास के लिए उपकरण और सिंथैटिक मैदान की व्यवस्था भी उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। महाविद्यालय में खिलाड़ियों को अभ्यास के दौरान कोई क्षति न पहुंचे इसलिए सिंथैटिक कोर्ट पर भी हजारों लाखों का खर्च किया जा चुका है और अब बास्केट बॉल के खिलाड़ियों को सिंथैटिक मैदान उपलब्ध करवाने के लिए सभी औपचारिकताएं महाविद्यालय प्रशासन की और से पूरी की गई है, बस अब निर्माण कार्य शुरू होना ही बाकी है।

 

 

जोगेंद्रनगर महाविद्यालय में खेलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशने के लिए खेल उपकरण व अन्य सुविधाओं को लाभ दिलाने के बाद अब बास्केट बॉल के नैशनल खिलाड़ियों के लिए सिंथैटिक मैदान भी तैयार होगा। अनुमानित 33 लाख रूपये बास्केट बॉल कोर्ट पर खर्च होगें कुछ अन्य खेलों की सुविधाओं में भी विस्तार को लेकर धन खर्च करने की योजना तैयार की गई है।

डॉ सुनीता सिंह, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय जोगेंद्रनगर

Leave a Reply