मां-बेटी रहस्‍यमयी मौत: तो जहरीले पदार्थ से गई थी जान, सुबूत जुटाने के लिए पुलिस ने कीटनाशक और दवा की बीस दुकानों में दी दबिश

 

हाइलाइट्स

 

  • चंडीगढ़ व टांडा मेडिकल अस्पताल मेडिकल रिर्पोट के लिए भेजी दो पुलिस टीमें

  • जमीन की खरीद फरोख्‍त का एंगल भी आ रहा सामने, आरोपी के माथे पर शिकन नहीं

  • पुलिस कर रही बैंक और राजस्‍व रिकार्ड की जांच, दो रिश्‍तेदारों से भी गहन पूछताछ

टीएनसी, संवाददाता

जोगिंद्रनगर(मंडी)। चौंतड़ा में मां-बेटी की रहस्‍यमी मौत के मामले की जांच का दायरा पुलिस ने बढ़ा दिया है। शिकायतकार्ताओं ने आरोपी पिता पर जहर देने के आरोप लगाए हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में भी इसके संकेत मिले है। मंगलवार को इस संदर्भ में सुबूत जुटाने के लिए पुलिस ने इलाके की करीब बीस कीटनाशक और केमिस्‍ट की दवा की दुकानों में दबिश देकर रिकार्ड खंगाला है। पिछले एक माह में किस किसने दवाएं ली हैं, इसकी तह तक पुलिस पहुंच रह है। उधर, मामले में एक टविस्‍ट् और है । बताया जा रहा है कि आरोपी पिता ने करीब 11 लाख की जमीन बेची है। इतना कुछ होने के बाद आरोपी के माथे पर शिकन तक नहीं है। पुलिस इस एंगल पर भी जांच करते हुए आरोपी के बैंक और राजस्‍व रिकार्ड खंगाल रही है।

पीजीआई चंडीगढ़ व टांडा मेडिकल अस्पताल में भी मेडिकल रिर्पोट हासिल करने के लिए पुलिस की दो टीमों को रवाना किया हुई हैं। पस्सल पंचायत व पस्सल हार गांव के करीब बीस लोगों के ब्यान दर्ज कर आरोपित पिता के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। मंगलवार को पुलिस थाना जोगेंद्रनगर के प्रभारी व जांच अधिकारी निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस हिरासत में आरोपित पिता के अलावा परिवार के दो अन्य सदस्यों को भी पुलिस थाने में तलब कर गहनता से पूछताछ की जा रही है। बताया कि मेडिकल रिर्पोट हासिल करने के लिए पीजीआई चंडीगढ़ व जिला कांगड़ा के टांडा मेडिकल अस्पताल में भी पुलिस की दो टीमों को रवाना किया गया है। प्रारंभिक बीस गवाहों के ब्यान कलमबद्ध कर पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

 

 

नौ साल की अनन्या की मेडिकल रिर्पोट आने के बाद पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी। बहरहाल पुलिस हिरासत में आरोपी पिता से पुलिस की पूछताछ जारी है। जांच में परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध मौत में जहरीले पदार्थ का सेवन का जिक्र हो चुका है। आरोपी से की गई पूछताछ में उसने भी पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारियां दी है, जिसके आधार पर पुलिस की वैज्ञानिक जांच में तेजी आई है। कीटनाशक और केमिस्‍ट की दुकानों में पूछताछ हुई है।

संजीव सूद, डीएसपी पधर

 

  पस्सल हार गांव में नौ साल की अनन्या की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस की कई टीमें गहनता से जांच कर रही है। जहरीले पदार्थ व कीटनाशक दवाओं की दुकानों में छापेमारी कर पुलिस ने मामले को सुलझाने से सबंधित अहम जानकारियां जुटाई है। पीजीआई चंडीगढ़ व टांडा मेडिकल अस्पताल में भी पुलिस की दो टीमों को रवाना कर मेडिकल रिर्पोट व अन्य जानकारियां जुटाने के आदेश जारी किए गए हैं।

सौम्या सांबशिवन, पुलिस अधीक्षक मंडी

Leave a Reply