CrimeHEALTHHimachal

मां बेटी की रहस्‍यमयी मौत: आरोपी पिता बोला मैं गंभीर बीमारी से जूझ रहा, अब पुलिस करवाएगी मानसिक जांच

हाइलाइट्स

  • आरोपी से पुलिस कर रही गहन पूछताछ
  • जोगिंद्रनगर पहुंची पुलिस अधीक्षक मंडी
  • गहन सुबूतों की तलाश कर रही मंडी पुलिस
  • मां बेटी की मौत के रहस्‍या को जल्‍द सुलझाने का दावा

टीएनसी, संवाददाता


जोगिंद्रनगर(मंडी)मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में नौ साल की मासूम की हत्या के आरोप में पुलिस आरोपी पिता राकेश कुमार पुलिस हिरासत में है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्‍त है। उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अब आरोपी की मानसिक जांच करवाएगी।

सोमवार को चौंतड़ा के पस्सल हार में मां बेटी की संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझाने जोगिंद्रनगर पहुंची पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन ने यह जानकारी देते हुए कहा गहन सबूतों की तलाश पुलिस कर रही  है। आरोपी पिता पुलिस की हिरासत में है। जिससे उन्होंने गहन पूछताछ में उनकी मनोस्थिति के अलावा बीते कुछ माह पहले चल बसी पत्नी रीतू और नौ साल की बच्ची अनन्या की बिमारी से सबंधित भी जानकारी जुटाई है। वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसपी ने कहा कि पहले मां फिर बेटी की रहस्यमयी मौत की इस गुत्थी को पुलिस जल्द सुलझा लेगी। बताया कि पुलिस की वैज्ञानिक जांच भी साथ-साथ में चल रही है।

 

प्रधान और ग्रामीणों से भी हुई पूछताछ


एसपी ने सोमवार को दोपहर करीब एक बजे से देर शाम पांच बजे तक पुलिस थाना जोगिंद्रनगर में पांच घंटे की तफतीश के दौरान अनन्या के नाना, नानी से भी बातचीत कर मां बेटी की रहस्यमयी मौत की गुत्थी को सुलझाने को लेकर अहम जानकारी जुटाई गई। पस्सल पंचायत के प्रधान विशाल राठौर के अलावा पस्सल हार गांव के कुछ अन्य ग्रामीणों से भी गहन पूछताछ की गई है।

 

पीजीआई चंडीगढ़ की प्रयोगशाला में हिस्टोपैथोलॉजी रिर्पोट आने के बाद मौत के कारणों का पर्दाफाश होगा। बहरहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर अपनी जांच तेज कर दी है। सोमवार को मौजूद डीएसपी पधर संजीव सूद और थाना प्रभारी निर्मल सिंह से भी पुलिस अधीक्षक मंडी ने अब तक की जांच की जानकारी हासिल कर मासूम बच्ची की मौत में संलिप्त आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए।

सौम्या सांबशिवन, एसपी मंडी

 

बहन अवन्या की परवरिश की जिम्मेवारी नाना-नानी को सौंपी


नौ साल की अनन्या की संदिग्ध मौत के बाद घर में मौजूद अकेली दो साल की अवन्या की परवरिश नाना-नानी करेगें। सोमवार को सखी वन स्टैप केंद्र मंडी के प्रभारी हरी सिंह ने बताया कि नाना-नानी के आहवान पर अवन्या को परवरिश के लिए उनके सुपुर्द कर दिया गया है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply