CrimeHimachalNational

मां बेटी की रहस्‍यमयी मौत: छोटी बहन अवन्‍या मेडिकल जांच में निकली स्‍वस्‍थ , आरोपी पिता के घर की पुलिस ने ली तलाशी

 

हाइलाइट्स 

  • जोगिंद्रनगर उपमंडल में नौ साल की मासूम की मौत का मामला
  • वैज्ञानिक जांच के साथ हर पहलू को तलाशने में जुटी मंडी पुलिस
  • मामले की तह तक पहुंचकर पुलिस जल्‍द हटाएगी मिस्‍ट्री से पर्दा
  • सोमवार को एसपी मंडी पहुंचेंग जोगिंद्रनगर, आरोपी से करेंगी पूछताछ

टीएनसी, संवाददाता


जोगिंद्रनगर(मंडी)। पहले मां और बाद में नौ साल की बेटी की संदिग्‍ध मौत के मामले में मंडी पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मायका पक्ष और ग्रामीणों के विरोध पर पिता के खिलाफ हत्‍या का मुकदमा दर्ज करने के बाद अब पुलिस एसपी मंडी सौम्‍या की अगुवाई में मामले की तह तक पहुंचने के लिए जुट गई है। मामले में वैज्ञानिक और हर पहलू को बारिकी से पुलिस जांच रही है। रविवार को आरोपी के रिहायशी मकान की भी सर्च पुलिस के द्वारा की गई है।

उधर, अनन्या की बहन अवन्या के स्वास्थ्य की भी जांच पुलिस टीम की निगरानी में हुई। जांच में बेटी स्‍वस्‍थ्‍य पाई गई है। बहन की मौत के बाद अवन्‍या मंडी में वन स्‍टेप केंद्र में शिशु कल्‍याण विभाग की निगरानी में है। बता दें कि नौ साल की अनन्‍या की चंडीगढ़ में संदिग्‍ध हालत में मौत हुई है। एक माह पहले अनन्‍य की मां भी संदिग्‍ध परि‍स्थितियों में चल बसी। शनिवार को ग्रामीणों और मायका पक्ष ने पिता पर बेटी की हत्‍या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। आरोपी पिता के आंगन मं अनन्‍या की लाश जलाने की कोशिश करने के बाद एक घंट तक पठानकोट मंडी एनएच बाधित रखा। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ हत्‍या का मुकदमा दर्ज करवाया। सोमवार को एसपी मंडी जोगिंद्रनगर थाना में पहुंचकर जांच की प्रगति जांचेंगी और आरोपी से पूछताछ भी कर सकती हैं।

 

तीन टीमें गठित


डीएसपी पधर संजीव सूद, थाना प्रभारी जोगिंद्रनगर निर्मल सिंह और पुलिस चौकी चौंतड़ा के प्रभारी एएसआई संजीव कुमार के नेतृत्व में तीन पुलिस की टीमों को जांच का जिम्मा सौंपा है। बीते दो दिनों से पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है। शिकायतकर्ता बलवीर के अलावा नजदीकी रिश्तेदारों व परिजनों से भी पूछताछ कर पुलिस ने अहम जानकारी जुटाई है।

 

मृतका अनन्या की दो साल की बहन अवन्या के स्वास्थ्य की जांच भी पुलिस की निगरानी में करवाई जाएगी। इसके लिए डीएसपी संजीव सूद को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस की वैज्ञानिक जांच से मासूम बच्ची की मौत का पर्दाफाश होगा। आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जा चुका है। वह स्वयं भी आरोपी से पुलिस थाना जोगिंद्रनगर में पहुंचकर मामले की तफतीश करेंगी। 

सौम्या सांबशिवन, पुलिस अधीक्षक मंडी

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply