CrimeHimachal

Murder: युवक की हत्या, पहले नाम पूछा और फिर गले पर चाकू से किए कई वार

 

हाइलाइट्स

  • मंडी में सनसनीखेज वारदात

  • पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

टीएनसी, संवाददाता


धर्मपुर(मंडी)। आपसी रंजिश के चलते उपमंडल धर्मपुर में एक युवक की चाकू मारकर हत्‍या कर दी है। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब युवक अपने दोस्तों के साथ शादी समारोह से वापस जा रहा था। पुलिस के अनुसार पहले आरोपियों ने युवक का नाम पूछा और बाद में गले में चाकूओं से कई वार कर दिए। बीच बचाव करने आया एक युवक की भी पीठ पर चाकू से वार किया गया है, जो नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है। मरने वाले की पहचान अशोक कुमार उर्फ रवि पुत्र रुपलाल गांव कलोगा (मैगल) तहसील धर्मपुर के रूप में हुई है। जबकि नरेंद्र कुमार पुत्र देशराज गांव चौकी डाकघर मंडप घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि वारदात से पहले आरोपियों और युवक के बीच फोन पर किसी बात को लेकर बहस हुई ।

 यह है मामला

  • शनिवार शाम को नरेंद्र कुमार, अशोक कुमार उर्फ रवि, अनिल कुमार पुत्र प्रताप सिंह, राकेश कुमार पुत्र खेम चंद गांव चौकी अश्वनी कुमार निवासी कलोगा की शादी में गए थे। रात को करीब 10 बजे के पास घर जाने की तैयारी कर रहे थे।

  • नरेंद्र ने सभी को बारी-बारी उनके घर छोड़ने की बात कही। इसी दौरान छातर से मैगल की तरफ से आ रही कार नंबर एचपी 01 एम 3486 आई ऑल्टो इनके पास आकर रुकी। गाड़ी को गुड्डू राम पुत्र बीरिया राम चला रहा था।

  • राम के साथ बबलू उर्फ सुनील कुमार पुत्र रोशन लाल गांव ढोलन डाकघर ब्रांग तहसील धर्मपुर बैठा था। बबलू एकदम से गाड़ी से उतरा और उसने गाली देते हुए पूछा की रवि कौन है। जैसे ही रवि ने अपना हाथ उठाया उसने गले पर चाकू से बार कर दिया।

  • रवि कुमार के गले से खून बहने लगा। रवि को बचाने के लिए जब नरेंद्र बीच में आया तो बबलू उसकी पीठ पर भी चाकू से वार किए। इसके बाद बबलू और गुड्डू गाड़ी लेकर भागने लगे लेकिन उनकी गाड़ी को रोककर उसी में रवि कुमार को सीएचसी मंडल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply