CrimeHimachal

Murder: चंबा में दराट से वार करके कलयुगी बेटे ने की मां की हत्‍या, पैसे के पीछे हो रही थी बहस

 

हाइलाइट्स

  • चंबा के चुवाड़ी थानाक्षेत्र में सनसनीखेज मामला
  • पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार
  • नेपाली मूल का परिवार गांव डंगाड़ी में रह रहा था

टीएनसी, संवाददाता


चंबा। चुवाड़ी क्षेत्र में पैसे को लेकर छिड़ी बहस के बाद नेपाली मूल के बेटे ने अपनी ही मां को दराट से काटकर मार डाला। घटना सात नवंबर रात की है। घर एकांत में होने के चलते मामले का खुलासा देरी से हुआ। बताया जा रहा है कि घटना के वक्‍त मां बेटा दोनो अकेले थे। पिता कहीं बाहर गया था। सुबह जब पिता कमरे में दाखिल हुआ तो बेटा खून साफ कर रहा था और साथ ही शव पड़ा था। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मरने वाली महिला की पहचान 62 वर्षीय माया देवी पत्नी कुल बहादुर वर्तमान निवासी गांव डंगाड़ी पंचायत तारागढ़ जिला चंबा के रूप में हुई है। हत्‍यारोपी बेटे की पहचान 32 वर्षीय मंगल बहादुर के रूप में हुई है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply