Murder: रूठी पत्नी को मनाने गए पति को पत्नी और सास ने मिलकर जिंदा जलाया, मौत
हाइलाइट्स
-
पत्नी ने पति पर केरोसिन डाला सास ने आग लगाई
-
ससुर व साले ने कमरे से उठा उसे आंगन में फेंका
-
सूचना मिलते ही पिता पहुंचे, अस्पताल में हुई मौत
-
सरकाघाट के उपमंडल सैण बकारटा में सनसनीखेज मामला
टीएनसी, संवाददाता
सरकाघाट(मंडी)। मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल के सैण बकारटा में ससुराल पहुंचे दामाद को सास और पत्नी ने जलाकर मार डाला। आरोप है कि पत्नी ने उस पर केरोसिन डाला सास ने आग लगाई। ससुर व साले ने कमरे से उठा उसे आंगन में फेंक दिया। मृतक नवीन कुमार के पिता प्रकाश चंद की शिकायत पर ससुराल पक्ष पर हत्या का मामला दर्ज कराया है।
घटनास्थल से पुलिस व फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटा लिए हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। मृतक के पिता प्रकाश चंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा नवीन कुमार अपने ससुराल बकारटा गया हुआ था और शनिवार शाम को किसी ने फोन कर उसे बताया कि आपका बेटा अपने ससुराल में अधजली अवस्था में आंगन में पड़ा है। इसके बाद वह बकारटा पहुंचे तो बेटा आंगन में पड़ा हुआ था। अस्पताल ले जाते समय नवीन ने रास्ते में बताया कि उस पर उसकी पत्नी पूजा ने तेल डाला और सास ने आग लगाई। आग लगाने के बाद ससुर व साले ने आंगन में फेंक दिया। नवीन कुमार की रविवार को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। नवीन ने कुछ समय पहले ही अपनी मर्जी से बकारटा की पूजा से विवाह किया था। शादी के बाद दोनों अपने घर पर रह रहे थे।
पत्नी रह रही थी मायके
उसके बाद ठीक होने पर नवीन ने नबाही में शीशे का कारोबार शुरू कर दिया। लेकिन कारोबार नहीं चला। नवीन ने तीन- चार महीने के बाद दुकान बंद कर दी थी। नवंबर 2022 में वह बद्दी नालागढ़ में एक फैक्ट्री में नौकरी करने लग गया। बेटे के नालागढ़ जाने के कुछ दिनों के बाद बहू अपनी बेटी के साथ मायके सैण बकारटा चली गई। तब से वह मायके में ही रह रही थी।