MURDER : गर्लफ्रेंड की गला रेत कर हत्या करने के बाद जहर खाकर ब्वायफ्रेंड की आत्महत्या
हाइलाइटस
- दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना, होटल में बुधवार सुबह मिले शव
- मृतक लड़की और लड़के की उम्र 21 साल, पुलिस जांच में जुटी
टीएनसी, नेटवर्क
नई दिल्ली।बवाना के एक होटल के कमरे में बुधवार को एक युवती और युवक का शव मिला है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि होटल में प्रेमी ने पहले प्रेमिका का गला रेत कर हत्या की और बाद में खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक-युवती दोनों 21 साल के हैं। युवती बवाना जेजे कालोनी की रहने वाली थी और युवक हरियाणा के हलालपुर का रहने वाला था। मंगलवार सुबह दस बजे उन्होंने होटल में कमरा लिया था और बुधवार सुबह दोनों का शव मिला है। युवती के गले पर चोट के निशान हैं जबकि लड़के के मुंह पर सूखे झाग के निशान मिले हैं और उसके शरीर से दुर्गंध आ रही है। मौके से पुलिस टीम ने खून से सना चाकू और सल्फास पाउडर बरामद किया है। सूचना पर क्राइम टीम व एफएसएल ने घटनास्थल का मुआयना किया। सीसीटीवी कैमरे की जांच से पता चलता है कि कमरे के अंदर लड़की और लड़के के एंट्री करने के बाद किसी और ने प्रवेश नहीं किया। हत्या के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है।