HimachalNational

Mandi News: मंडी के जोत हाथीमत्था में यूएसए के ट्रैकर की मौत

हाइलाइट्स

  • कुल्लू से द्रंग के जोत हाथीमत्था की तरफ ट्रैकिंग पर निकली थी दंपत्ति
  • पुलिस के 6 जवानों की टीम ने पहाड़ी से  पर्यटक का शव कुल्लू पहुंचाया

टीएनसी, संवाददाता


पधर/मंडी। कुल्लू से द्रंग के इलाका उत्तरशाल क्षेत्र के जोत हाथीमत्था की तरफ ट्रैकिंग पर निकली यूएसए की दंपत्ति में से पति की गिरकर मौत हो गई हैै। मृतक की पहचान गड 526 रीड ड्राइव, डेविस सीए 95616 के रूप में हुई है।  पासपोर्ट का नंबर 561795805 है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस के अनुसार दंपत्ति चार अन्‍य लोगों के साथ कुल्लू से द्रंग के इलाका उत्तरशाल क्षेत्र के ऊंचाई वाले जोत हाथीमत्था की तरफ ट्रैकिंग पर निकले थे। जहां गड अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही पधर पुलिस के 6 जवानों की टीम ने पहाड़ी से  पर्यटक का शव कुल्लू पहुंचाया।

मंगलवार को ट्रैकिंग पर निकला था दल


जहां जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। पर्यटक की मौत किन कारणों से हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही खुलासा हो पाएगा। बताया जा रहा है कि गड कर्मी अपनी पत्नी अलीशा के साथ लंबे समय से गांधीनगर कुल्लू में ही रह रहा था। बीते मंगलवार को दल ट्रैकिंग पर निकला था। जहां ऊंचाई वाले जोत में गड कर्मी की मौत हो गई।

 

बीते मंगलवार देर शाम को ट्रैकिंग पर निकले पर्यटक की मौत होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस थाना से 6 जवान रेस्क्यू पर भेजे गए। देर रात को रेस्क्यू कर शव कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया। जहां आज शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस 174 के तहत मामले की छानबीन कर रही है।

संजीव सूद, डीएसपी पधर

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply