Mandi News: जोगिंद्रनगर में अंडर 19 कन्या जिला स्तरीय खेलें शुरू, वालीबाल मेजबान टीम ने साईंगलू जोन को हराया
हाइलाइट्स
-
12 जोन, 19 स्कूलों के 995 महिला खिलाड़ी दिखाएगें दमखम
-
बैडमिंटन मैच में माहुनाग विजेता रहा, पनारसा ने करसोग को हराया
टीएनसी, संवाददाता
जोगिंद्रनगर(मंडी)। जोगिंद्रनगर में दो अक्तूबर को महात्मा गांधी जयंति दिवस पर अंडर 19 कन्या खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने अपने-अपने स्कूलों के ध्वज के साथ शानदार मार्चपास्ट भी निकाला।
मंडी जिला के 12 जोन 19 स्कूलों के 995 महिला खिलाड़ी दमखम दिखाएगें। जिला स्तरीय खेलों के शुभारंभ पर बतौर मुख्यातिथी ने आयोजक समिति को सफल आयोजन की बधाई दी और खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। इससे पहले आदर्श कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
अंडर 19 कन्या जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए बालीवॉल प्रतियोगिता में जोगिंद्रनगर जोन की टीम ने साईंगलू और बालीचौकी जोन ने लडभड़ोल को हराया। पहले दिन खेले गए वालीबाल के मैच में माहुनाग जोन ने साईंगलू को हराकर अगले चरण की प्रतियोगिता में बढ़त बनाई। डीपीई पंकज से मिली जानकारी के अनुसार वालीबाल प्रतियोगिता में लडभड़ोल ने भ्रां जोन को हराकर मैच जीता। संगरूर और माहुनाग के बीच खेले गए बैडमिंटन मैच में माहुनाग विजेता रहा।
प्रतियोगिता में पनारसा ने करसोग को हराकर मैच जीता। इसके अलावा बैडमिंटन, खो-खो, टेबल टैनिश, कबड्डी आदि खेलों में भी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। कबड्डी प्रतियोगिता में बल्ह को हराकर सुंदरनगर जोन विजेता रहा। बैडमिंटन प्रतियोगिता में बल्ह ने माहुनाग को हराया। सदर और पनारसा के बीच खेले गए मैच में सदर जोन की टीम ने मैच जीते। गोहर और सराज के बीच खेले गए बैडमिंटन मैच में सराज जोन विजेता रहा।
चार दिवसीय जिला स्तरीय खेलों में पहली बार ताइकवाडों मार्शल आर्ट में भी मंडी जिला की बेटियां अपनी प्रतिभा दिखाएगी। कहा कि ओलंपिक खेलों में शामिल ताईकवाडों खेल एक मार्शल आर्ट है जिसमें सूबे की बेटियां अपनी ताकत दिखाएगी। रैस्लिंग, जूड्डो, वेट लिफटिंग प्रतियोगिता में भी मंडी जिला के 18 जोन की एक हजार बेटियां दमखम दिखाएगी।
सुखदेव ठाकुर एसडीपीओ
लंबे अरसे बाद मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में जिला स्तरीय खेलों का महाकुंभ सज रहा है। जिसमें 16 प्रकार की सामान्य व मेजर खेलों में मंडी जिला की एक हजार बेटियां दमखम दिखाएगी। कबड्डी, हैंडबॉल व बास्केटबॉल की मेजर प्रतियोगिता के अलावा ताईकवाडों, हुककवाडों के अलावा टेबल टैनिस, वेट लिफटिंग में भी बेटियों का हुनर देखने को मिलेगा। ओलपिंक खेलों में शामिल ताईकवाडों खेल चार दिवसीय खेलों का मुख्य आकर्षण होगा। रैस्लिंग के साथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता भी होगी।
डॉ सुनील ठाकुर, आदर्श कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर