CrimeHimachal

Mandi News: दो सड़क हादसों में दो की मौत, एक घायल

हाइलाइट्स

  • मंडी के पुलघराट और नेरचौक में हादसे
  • ट्रक सुकेती खड्ड में गिरा, चालक की मौत क्लीनर घायल
  • नेरचौक फोरलेन पर कार ट्रक से टकराई, चालक की मौत

टीएनसी, संवाददाता

मंडी। मंडी जिला में शुक्रवार देर रात दो अलग अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल मंडी दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने शवों का पोस्टर्माटम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, हादसों के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना मंडी शहर के पुल घराट के पास हुई जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराने के बाद सुकेती खड्‌ड में गिरा गया। हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर-हेल्पर बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस से जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया। जहां पर ड्राइवर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि हेल्पर की स्थित अभी गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान चालक आशीष कुमार(24) पुत्र स्व समसन निवासी पुलि घराट मंडी, जबकि घायल हेल्पर की अशोक कुमार निवासी पुल घराट के रूप में हुई है।

वहीं एक अन्य घटना में शुक्रवार रात देव बाला कामेश्वर फिलिंग स्टेशन के पास एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसमें उपचार के लिए मे‌डिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान चालक विकेस ठाकुर (27) पुत्र रामकृष्ण गांव सोहर डाकघर बरोटी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने दोनों घटनाओं की पुष्टि की है। बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए गए हैं। तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply