हाइलाइट्स
-
बालीवॉल में , गोहर और कबड्डी में सदर स्कूल के खिलाड़ियों ने मारी बाजी
-
जोगिंद्रनगर नगर में चार दिवसीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
-
एसडीएम ने पुरस्कृत किए विजेता खिलाड़ी
-
खंड विकास अधिकारी सरवण कुमार भी विशेष तोर पर मोजूद रहे
टीएनसी, संवाददाता
जोगिंद्रनगर(मंडी)। मंडी जिला की अंडर 19 बाल खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय बाल पाठशाला जोगिंद्रनगर ने बेडविंटन ओर मार्च पास्ट में पहला पुरस्कार जीता है। वालीबाल प्रतियोगिता में गोहर स्कूल ने पहला, जबकि साईगलू ने दूसरा स्थान हासिल किया है। कबड्डी प्रतियोगिता में सदर स्कूल ने पहला ओर बल्ह ने दूसरा स्थान हासिल किया, खो-खो प्रतियोगिता में सुंदरनगर स्कूल विजेता करसोग स्कूल उप विजेता रहा ।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता में माडर्न हाई टेक रो पाली स्कूल के खिलाड़ियों ने पहला ओर वीएमपीएस सुंदरनगर स्कूल के खिलाड़ी उप विजेता रहे जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के डीपीई पकंज कुमार ने बताया कि चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को स्थानीय एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। खंड विकास अधिकारी सरवण कुमार भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। इन्होंने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ओर सफल आयोजन के लिए राजकीय बाल पाठशाला जोगिंद्रनगर के आयोजक समिति को बधाई दी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने उपस्थित खिलाड़ियों को अपने निर्धारित लक्ष्य के प्रति सजग रहने ओर क़ी मेहनत के साथ आगे बढने पर प्रोत्साहित किया ।
18 शिक्षा खंडों के सात सौ से अधिक खिलाााड़ियों ने दिखाया दम
अंडर 19 खेलों के मुख्य आयोजक व राजकीय बाल पाठशाला जोगिंद्रनगर के प्रधानाचार्य आशीष ने समापन समारोह के सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया बताया कि 26 तंबर से 29 सितंबर तक आयोजित मंडी जिला की अंडर -19 खेलकूद प्रतियोगिता में 18 शिक्षा खंडों के सात सौ से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। शुक्रवार प्रतियोगिता के समापन हुआ।इस दौरान विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया है