Mandi News: कोलडैम में नाव में घर लौट रहे स्कूली बच्चे तूफान में फंसे, बाल बाल बची जान
हाइलाइट्स
- रास्ते बंद होने पर नाव ही एकमात्र सहारा
- दोपहर बाद छुट्टी से घर लौट रहे थे स्टूडेंटस
बिंदर ठाकुर
मंडी । मंडी जिला की सतलुज नदी में बने कोलडैम के रास्ते नाव से घर लौट रहे कुछ स्कूली बच्चे तूफान में फंसकर बाल बाल बचे हैं। तेज तूफान से वोट रास्ता भटक गई। लेकिन इससे पहले बड़ी हानी होती, नाविक ने अपने पूरे अनुभव से नाव को नियंत्रित कर सही दिशा की ओर कर दिया। नाव में सवार यात्री चीखने चिल्लाने लगे। गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के बाद जैसे नाव रुकी तो स्कूली बच्चे और स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सतलुज किनारे खड़ी नाव से छलांग लगाई और खड़ी पहाड़ी चढ़ते हुए घर की ओर भाग गए। बताया जा रहा है कि अगर तूफान और हवा का वेग थोड़ा कम न हुआ होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। सतलुज नदी के बीच कोल डेम में हुई इस घटना से स्कूली बच्चों में दहशत का माहौल है। वहीं स्थानीय लोग भी सहमे हुए हैं। सड़कें बंद होने के कारण स्कूली बच्चे और लोग नदी के रास्ते घर जाते हैं।