Mandi News: धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित
हाइलाइट्स
-
सेरी मंच पर उद्योग मंत्री ने फहराया तिरंगा, कहा हिमाचल में बनाए जा रहे 6 नए औद्योगिक क्षेत्र – उद्योग मंत्री
-
बालीचौकी के मनोज शर्मा, कुलदीप और नूतन को एसडीएम ने दिया सम्मान
टीएनसी, संवाददाता
मंडी/बालीचौकी। जिला मंडी में गणतंत्र दिवस की धूम रही। मंडी के सेरी मंच पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने गणतंत्र दिवस के समारोह की अध्यक्षता की। राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, होमगार्ड और एनसीसी टुकडि़यों के मार्चपास्ट की सलामी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में 6 नए औद्योगिक क्षेत्र बना रही है। औद्योगिक क्षेत्र सोलन जिले के भंगाला व नानोवाल, कल्लू में शिलीहार, ऊना के सलूरी, हमीरपुर के जाहू और बिलासपुर के भदरोग में विकसित किए जा रहे हैं। इसके लिए 592 बीघा भूमि विभाग के नाम हस्तांतरित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पंडोह औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के लिए 6 करोड़ देने की घोषणा भी की।
उधर, बालीचौकी में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में बड़े धूमधाम से मनाया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एसडीएम मोहन लाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड़ का निरीक्षण किया। उन्होंने भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली और अपना शुभ संदेश दिया। सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 26 जनवरी का दिन हम सब देशवासियो के लिए एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक अवसर है। इसके बाद एसडीएम ने परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी भागीदारी देने वाले संस्थानों को पुरस्कृत भी किया। वहीं आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। उन्होंने स्नोर समाचार के संचालक मनोज शर्मा और संपादक कुलदीप कुमार को सम्मानित किया। बता दें कि आपदा के समय स्नोर समाचार ने नगवाईं में ब्यास नदी में फंसे छह मजदूरों की खबर को प्रमुख्ता से उठाया। प्रशासन ने उन लाेगों का आधी रात तक रेस्कयू किया और उनकी जान बचाई। इसके अलावा जनता से जुड़ी खबरें भी स्नोर समाचार उठाता रहता है।
मंडी में यह हुए सम्मानित
आयुष्मान भारत के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में अनुकरणीय कार्य के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर और हिमाचल वेली हेल्थ केयर भंगरोटू को सम्मानित किया गया। मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्ततु करने वाले स्कूली बच्चों, कलाकारों तथा मार्च पास्ट में भाग लेने वाली टुकडियों के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया।
-
पधर में एसडीएम सुरजीत सिंह ने फहराया तिरंगा
उपमंडल पधर का 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर के प्रांगण में बड़े धूमधाम से मनाया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी व एनएसएस की टुकडिय़ों की परेड़ का निरीक्षण किया तथा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली तथा अपना शुभ संदेश दिया। इसके बाद एसडीएम ने परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी भागीदारी देने वाले संस्थानों को पुरस्कृत भी किया।इस अवसर पर एसडीएम पधर ने उपमंडल पधर के शहीदों के परिवार की वीर नारियों को सम्मानित किया।
-
गोहर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया उप मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस
75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक आदर्श पाठशाला गोहर में उप मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम में उप मंडल अधिकारी नागरिक गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत हुए। कार्यक्रम शुभारंभ में मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया गया व हिमाचल प्रदेश पुलिस ,एनसीसी ,एनएनएस, स्काउट एंड गाइड के बलों के व स्कूली छात्रों के द्वारा मुख्य अतिथि सलामी दी गई ।
-
करसोग में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस समारोह
करसोग में 75वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोेग में हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में उपमंडलाधिकारी नागरिक करसोग नरेंद्र सिंह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए।
-
सुंदरनगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस
सुंदरनगर में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर जवाहर पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उप मंडलाधिकारी सुंदरनगर गिरीश समरा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की| इस अवसर पर मुख्यातिथि ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा पुलिस जवानों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी|