HimachalReligion

Mandi News: मेले में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर 20 रुपए महंगे मिलेंगे प्लाट

हाइलाइट़़्स

  •  मेले के आयोजन को लेकर एसडीएम कार्यालय गोहर में बैठक
  • 12 से होगा प्लाट आवंटन शुरू, डीसी करेंगे मेले का शुभारंभ

बिंदर ठाकुर


गोहर (मंडी) । जिला स्तरीय ख्योड नलवाड़ मेला इस बार हर वर्ष की भांति 17 से 24 सितंबर तक धूमधाम से मनाया जा रहा है। मेले का शुभारंभ उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी करेंगे और समापन के लिए बासा पंचायत और मेला कमेटी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु को न्योता दिया है। सोमवार को ख्योड नलवाड़ मेले के आयोजन को लेकर एसडीएम कार्यालय गोहर मे एसडीएम मित्र देव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत प्रधान राजेन्द्र शर्मा ने ख्योड मेले के गत वर्ष के आय व्यय का उल्लेख किया। इस मौके पर इस बार के मेले के आयोजन पर मेला कमेटी ने प्लाटों के रेट प्रति वर्ग फुट 20 रुपए बढ़ा दिए हैं। गत वर्ष 40 रुपए प्रति वर्ग फुट रहे और इस बार 60 रुपए प्रति वर्ग फुट रेट बढ़ाए गए हैं। मेले में आगामी 12 सितंबर से प्लाट आवंटन का कार्य मेला कमेटी शुरू करेगी। पंचायत प्रधान राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस बार कालेज परिसर में जगह कम होने की वजह से पहले आओ पहले पाओ पर प्लाट दिए जाएंगे। प्लाट आवंटन को लेकर वार्ड सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई है। मेला कमेटी ने मेला स्थल पर दुकानों के स्थान बदलने के निर्णय लिया है। एसडीएम मित्र देव ने कहा कि मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएचओ गोहर को जिम्मा सौंपा दिया है और पुलिस लाइन मंडी से पुलिस टीम मेला स्थल पर तैनात रहेगी। उन्होंने सभी विभागों को मेले के सफल आयोजन के लिए अपील की। मेले में 18 सितंबर से 23 तक रात्रि सांस्कृतिक संध्याओं और दिन में महिला मंडलों और स्कूलों के कार्यक्रम लोगों को दिखाए जाएंगे। मेले में छिंज भी करवाई जाएगी। इस अवसर सभी विभागों के विभागाध्यक्षों समेत पंचायत प्रतिनिधियों ने मेले की बैठक में भाग लिय

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply