Mandi News: जयदेवी के कामाक्षा मंदिर चोरों से लाखों की नकदी और आभूषण चोरी
हाइलाइटस
- सीसीटीवी का रिकॉर्डिंग बॉक्स भी ले गए शातिर
- मंदिर में माता की मूर्ति में लगा छतर, मुकुट गायब
- सोने की नथ, टीक और जीभ भी चोरी
टीएनसी, संवाददाता
मंडी। सुंदरनगर के जय देवी स्थित कामाक्षा मंदिर में चोरों ने सेंध लगा कर माता के गहनों व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वीरवार सुबह जब पुजारी का बेटा मंदिर में पहुंचा तो उसने माता के लाखों रुपए मूल्य के गहने व नकदी नदारद पाए और गुल्लक भी तोड़े हुए थे। चोरी की इस घटना के बारे में बेटे ने पुजारी पिता को बताया। इसके बाद मंदिर कमेटी को सूचित किया गया। मंदिर कमेटी ने इस घटना को लेकर थाना बीएसएल में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में शोभाराम पुत्र चूड़ामणि निवासी जय देवी ने कहा है कि वह कामाक्षा देवी मंदिर में पुश्तैनी पुजारी है। वीरवार सुबह जब उसका बेटा मंदिर गया तो वहां से लौटने पर उसने बताया कि मंदिर में चोरी हो गई है। जब वह मंदिर पहुंचा तो पाया कि मंदिर में माता की मूर्ति में लगा छतर, चांदी का मुकुट, सोने की नथ, टीक, सोने की जीभ के अलावा पूजा के लिए रखे दो छोटे चांदी के छत्र, चांदी से मढा हुआ शंख व आरती चांदी चोरी हो गए है और गुलक भी टूटे हुए थे। यहां तक की चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे का रिकॉर्डिंग बाक्स भी साथ ले गए हैं। इसके कारण इस घटना को किसने अंजाम दिया पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी मंदिर में चोरी की घटना हो चुकी है। लेकिन इसके बाद भी मंदिर कमेटी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम न कर पाई है। पुजारी ने बताया है कि चोरी शुदा सामान की कीमत करीब चार लाख रुपये है। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया चोरी की घटना को लेकर बीएसएल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।