Himachal

Mandi News: मंडी शिवरात्रि मेले का ऑडिट जल्द, एसपीयू में भर्तियों पर मांगी विस्‍तृत रिपोर्ट

 

हाइलाइट्स

  • विधानसभा की स्थानीय निधि लेखा समिति की बैठक मंडी में संपन्‍न
  • विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का कार्य समयबद्ध पूरा करने के निर्देश

टीएनसी, संवाददाता


मंडी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की स्थानीय निधि लेखा समिति की बैठक में जिला प्रशासन को मंडी शिवरात्रि मेले का ऑडिट जल्द कराने को कहा। इसके अलावा सभापति ने निर्देश दिए कि जिला और उपमंडल प्रशासन जिन मेले, त्योहारों का आयोजन कराते हैं, उन सभी का समय समय पर ऑडिट अवश्य कराएं।  समिति ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय प्रबंधन से विश्वविद्यालय में हुई विभिन्न भर्तियों पर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा। समिति ने विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का कार्य समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए। राज्य लेखा परीक्षा विभाग के मंडी जिले के विभिन्न विभागों एवं संस्थानों से संबंधित ऑडिट पैंरों की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ यह बैठक हुई। समिति के सभापति विधायक इंद्र दत्त लखनपाल की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई। समिति सदस्य के रूप में विधायक सतपाल सिंह सत्ती, होशियार सिंह, डी.एस. ठाकुर, केवल सिंह पठानिया, कुलदीप राठौर तथा हरीश जनारथा बैठक में उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने ऑडिट पैंरों पर विभागों से सवाल जवाब एवं ब्योरा लेने के साथ साथ विकास कार्यों को गति देने को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार सहित विभिन्न विभागों तथा संस्थानों के अधिकारी उपस्थित रहे।


  1. समिति ने विभागों एवं संस्थानों से ऑडिट पैंरों का मदवार विस्तृत ब्योरा लिया। उन्होंने अधिकारियों को तेजी से उपयुक्त कदम उठा कर लंबित पैरों का शीघ्र निराकरण तय बनाने के निर्देश दिए।
  2. समिति ने सभी शहरी निकायों को अपनी आमदनी के साधन बढ़ाने तथा किराया और कर वसूली के मामलों में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
  3. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को उन परियोजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए जिनमें विकास कार्यों के लिए एमपीलैड, विधायक निधि, डीसी फंड इत्यादि मदों में जारी धनराशि अभी तक व्यय नहीं की गई है।
  4. किराए पर आवासीय सुविधा में मांगा आपदा प्रभावितों का डाटा
  5. एपीएमसी दुर्गम इलाकों में गतिविधि विस्तार को दे प्राथमिकता

हिमाचल प्रदेश विधानसभा की स्थानीय निधि लेखा समिति ने समिति के अध्यक्ष विधायक इंद्र दत्त लखनपाल की अध्यक्षता आज आयुर्वैदिक फार्मेसी जोगिंदर नगर का दौरा किया।


navrattan

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply