Mandi News: सलापड़ में कबाड़ की दुकान में देसी कट्टा और अफीम बरामद, दो गिरफतार
हाइलाइट्स
- कांगड़ा के बाद अब मंडी में नशे के साथ हथियार बरामद
- चोर की निशानदेही पर दुकान की तलाशी लेने आई थी पुलिस
- दुकान में मौजूद दोनो भाई धरे, मौके से की थी भागने की कोशिश
- अार्म्स और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
टीएनसी, संवाददाता
सुंदरनगर (मंडी)। चोर की निशानदेही पर सलापड़ में कबाड़ की दुकान की तलाशी लेते वक्त पुलिस ने एक देसी कट्टा और 18 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने कबाड़ की दुकान चलाने वाले दोनों भाइयों को गिरफतार कर लिया है। इन दोनों ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की थी। आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले कांगड़ा में भी हथियार और नशे का सामान बरामद हो चुका है।
मंडी पुलिस से मिली जानकारी के निरीक्षक जसवीर सिंह थाना सुंदरनगर टीम एक चोरी की दर्ज शिकायत के मामले में आरोपी की निशानदेही पर सलापड में संजय कुमार पुत्र राम चन्द की कबाड़ की दुकान की तलाशी लेने पहुंचे। जब पुलिस कबाड़ दुकान पर पहुंची तो दुकान मालिक संजय अपने भाई राकेश के साथ दुकान पर मौजूद था। राकेश पुलिस को देखकर भाग गया तथा संजय कुमार भी भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस टीम ने दुकान के बाहर सड़क पर काबू किया गया तथा दुकान के पास लाया गया और गवाहों की मौजूदगी में कबाड़ दुकान की तलाशी ली गई। दौराने तलाशी संजय कुमार की कबाड़ दुकान में लोहे के रैक पर तलाई के ऊपर रखे एक बैग के एक जेब अंदर से 15.19 ग्राम अफीम तथा दूसरी जेब से एक अवैध देसी कट्टा लोहा बरामद हुआ।
18 ND & PS Act व 25 Arms Act के तहत थाना सुंदरनगर में केस पंजीकृत किया गया है। आरोपियों का गिरफतार कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
सागर, एएसपी मंडी