Mandi News: मौवीसेरी के बछार गलू में देव जलेब में बजंत्री का पांव फिसला, मौत
हाइलाइट्स
- मौवीसेरी में मेहमाननवाजी को जा रहे था
- बीते रविवार शाम छह बजे हुआ है हादसा
टीएनसी, संवाददाता
गोहर (मंडी) । नाचन क्षेत्र के मौवीसेरी में हगवाण से मेहमाननवाजी के लिए पहुंची माता की जलेब में चलते समय एक बजंत्री कि समेत नगाड़ा बजाते पांव फिसल गया। जिससे पत्थर पर सिर लगने से उसकी मौत हो गई। मृतक बजंत्री की शिनाख्त 44 वर्षीय तारा चंद पुत्र भीखम राम निवासी सेगलागलु के रूप में की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद इसे परिजनों को सौंप दिया है। एसएचओ लाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को तारा चंद अपने बड़े भाई परमानन्द और गांव के अन्य देवलुओं के साथ उनके गांव हगवाण से मौवीसेरी के चेतराम के घर मेहमाननवाजी को जा रहे थे। इस दौरान शाम 6 बजे जब माता का जलेब बछार गलू पहुंची तो उस समय तारा चंद का पांव नगाड़ा बजाते हुए सड़क पर फिसल गया और वह मुंह के बल सड़क में गिर गया। जिससे सिर में गहरी चोट लगने से उसकी मौत हो गई। ए टीएनसी