Mandi News : सुंदरनगर के झुंगी में फार्मासिस्ट ने आफिस में ही लगा ली फांसी, मौत
हाइलाइट्स
- निहरी पुलिस चौकी के तहत झुंगी, क्षेत्र का मामला
- घटनास्थल पर नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
टीएनसी, संवाददाता
मंडी। झुंगी में वेटनरी फार्मासिस्ट ने सुबह कार्यालय में फंदा लगाकर जान दे दी है। दूसरा कर्मचारी जब कमरे में पहुंचे तो उन्होंने फार्मासिस्ट को फंदे से लटका पाया। पुलिस चौकी में इस बारे सूचना दी। डीएसपी सुंदरनगर सहित निहरी पुलिस ने ने मौका पर पहुंच जांच शुरु की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है। मृतक की शिनाख्त ध्यान सिंह (40) पुत्र गौरीदत्त निवासी खलौहट डाकघर ब्रोहकड़ी तहसील निहरी के रूप में हुई है। मृतक अपने पीछे दो बेटियां, एक बेटा और पत्नी को छोड़ गया है।
शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। लाश परिजनों के सपुर्द कर दी है। फार्मासिस्ट ने यह कदम क्यों उठाया है, इसको लेकर जांच की जा रही है।
शालिनी अग्निहोत्री, एसपी मंडी