Mandi Mahashivratri 2023: धूमधाम से निकली शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी जलेब
हाइलाइट्स
- माधोराय की पालकी के साथ देवी-देवताओं के रथ चले
- देव ध्वनियों से गूंजी मंडी, सीएपीएस सुंदर सिंह चीफ गेस्ट
- देव रथों में सबसे आगे बालीचौकी के देवता छानणू-छमाहूंं चले
टीएनसी, संवाददाता
मंडी। महाशिवरात्रि महोत्सव की दूसरी जलेब राज देवता माधोराय की अगुवाई में धूमधाम से निकाली गई। माधोराय की पालकी के साथ देवी-देवताओं के रथों के आगे नाचते गाते चलते देवलू और वाद्य यंत्रों की धुनों से भक्तिमयी माहौल रहा। बुधवार दोपहर ढ़ाई बजे राजदेवता माधोराय के दरबार से जलेब शुरू हुई। इससे पहले मेला समिति की ओर से उपायुक्त कार्यालय परिसर में मुख्यअतिथि सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर व अन्य अतिथियों को पगड़ी पहनाई गई। माधो राय की पूजा अर्चना करने के बाद परंपरा के अनुसार जलेब निकली गई।
देव रथों के साथ नाचते गाते देवलू और वाद्य यंत्रों की धुनों से छोटी काशी भक्तिमय हो उठी। सीपीएस पैदल चल कर जलेब के साथ सेरी बाजार होकर महामृत्यंजय चौक से नए सुकेती पुल, आईटीआई चौक, कॉलेज रोड़ होते हुए पड्डल ग्राउंड पहुंचे। जलेब में सबसे आगे पुलिस के घुड़ सवार, पुलिस और होमगार्ड बैंड, पुलिस के जवान, होमगार्डस, महिला पुलिस मार्च पास करते हुए चल रहे थे।
इसके बाद देव रथों में सबसे आगे बालीचौकी क्षेत्र के देवता छानणू-छमाहूंं के साथ देवलू वाद्य यंत्रों पर नाचते गाते चले। इसके बाद देव घटोत्कच कोटलू और मार्कण्डेय सराज, देवी अंबिका, शैटी नाग, मगरू महादेव, चपलांदू नाग, बायला नारायण, लक्ष्मी नारायण, बिठ्ठू नारायण, ब्रह्म देव तुंगासी, महामाया, चुंजुवाला, देवी नाऊ की अंबिका के देव रथ ने जलेब में शिरकत की।
इसके बाद राज माधोराय की पालकी और शुकदेव ऋषि शारटी और थट्टा, देव सरीहटू, झाथीवीर, गणपति, टूटीवीर, आदि देवताओं के रथ जलेब में शामिल हुए। दूसरी जलेब देखने के लिए शहर के लोग भारी संख्या में सेरी चानणी की पौड़ियों, सेरी मंच, गांधी चौक, इंदिरा मार्केट की छत व महामृत्यंजय चौक से कॉलेज रोड़ के दोनों तरफ खड़े रहे।