महाशिवरात्रि मेला 2023ःशिवरात्रि में बाक्सिंग, किक बाक्सिंग और  बैडमिंटन खेल भी शामिल होगा

हाइलाइट्स

  • 20 फरवरी से शिवरात्रि खेलकूद उत्सव होगा शुरू
  • 23 से 25 फरवरी तक कुश्ती दंगल का आयोजन
  • 19 फरवरी को रंगोली सहित रस्साकस्सी प्रतियोगिता
  • 24 फरवरी को सुबह सात बजे सेरी मंच से हॉफ मेराथन

टीएनसी, संवाददाता


मंडी। शिवरात्रि महोत्सव 2023 की खेलकूद प्रतियोगिता में इस साल बाक्सिंग, किक बाक्सिंग व बैडमिंटन खेल को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा पिछले कई सालों से आयोजित की जा रही खेलें भी महोत्सव का हिस्सा रहेगी। 20 फरवरी से शिवरात्रि खेलकूद उत्सव शुरू होगी। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने यह जानकारी शिवरात्रि खेल आयोजन समिति की बैठक के बाद दी। उन्होंने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं का शैड्यूल बना लिया गया है। शिवरात्रि पर्व से पूर्व खेलकूद कमेटी द्वारा पड्डल मैदान में महिला पुरूष वर्ग के लिए हॉकी व फुटबॉल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। 20 फरवरी को बैडमिंटन स्पर्धा शुरू की जाएगी। 23 से 25 फरवरी तक कुश्ती दंगल का आयोजन चलेगा। जिसमें महिला व पुरूष वर्ग सहित 19 से 21 वर्ष आयु वर्ग के पहलवानों के लिए अलग से मुकाबले करवाए जाएंगे। 21 से 23 फरवरी तक वालीबाल, और 16 से 18 फरवरी तक बास्केटबाल, 19 फरवरी को रंगोली सहित रस्साकस्सी प्रतियोगिता का आयोजन रहेगा। जिसमें विभिन्न महिला मंडलों व स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं भाग लेगी। 21 से 24 तक कबड्डी स्पर्धा चलेगी। वहीं 24 फरवरी को सुबह सात बजे सेरी मंच से हॉफ मेराथन का आयोजन किया जाएगा। तीन वर्गों में आयोजित होने वाली इस मैराथन में हर वर्ग के लोग भाग ले सकेंगे। मैराथन में भाग लेने के लिए धावकों को 23 व 24 फरवरी सुबह आयोजन कमेटी के पास अपना पंजीकरण करवाना होगा। विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर जिला का नाम रोशन करने वाले प्रभुद्ध जनों को खेल आयोजनों के शुभारंभ व समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया जाएगा।

 

सेरी मंच पर संस्कृतिक आयोजन में कानून व्यवस्था होगी चुनौती

करीब 12 साल बाद सेरी मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 11 बजे के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे, जो देर रात नाइट परफोरमेंस के बाद खत्म होंगे। ऐसे में सेरी मंच पर भारी भीड़ जुटने का अंदेशा है और पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। 19 से 25 फरवरी तक आयोजित शिवरात्रि मेले में इस बार बार शहर में ट्रेफिक व्यवस्था भी पूरी तरह बदलेगी। वहीं नियमों की अवहेलना और हुड़दंगियों पर खास नजर रखी जाएगी। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने शिवरात्रि के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील लोगों से की है। उन्होंने बताया कि नियम तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

Leave a Reply