सुुनो सरकार ! भर दो खाली पड़े पुस्तकालय अध्यक्षों व सहायक पुस्तकालय अध्यक्षों के पद
हाइलाइट्स
- सीएम सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मांग
- 13 सालों से एक भी भर्ती इन पदों पर नहीं की गई
- प्रदेश भर में रिक्त चल रहे करीब 800 पद
- पुस्तकालयों पुस्तकें दीमक चाट रही, भर्तियां जरूरी
टीएनसी, संवाददाता
शिमला। लाईब्रेरी सांइस में डिप्लोमा व डिग्री प्राप्त बेरोजगार युवाओं व युवतियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मांग की है कि स्कूलों, कॉलेजों और पब्लिक लाइब्रेरियों में खाली पड़े पुस्तकालय अध्यक्षों व सहायक पुस्तकालय अध्यक्षों के पदों को तुरंत भरा जाए। इन युवाओं का कहना है कि पिछले लगभग 13 सालों से एक भी भर्ती इन पदों पर नहीं की गई है। इसके चलते अरबों रुपए की किताबों की बेकद्री हो रही है।
बेरोजगार लाइब्रेरियन संघ की जिला मंडी की प्रधान संतोष ने कहा कि एक तरफ जहां सरकार ने प्रदेश के सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की लाइब्रेरियों को पब्लिक लाइब्रेरी डिक्लेअर किया हुआ है वहीं पर उन स्कूलों में कोई भी लाइब्रेरियन तैनात नहीं है। सीनीयर सैकैंडरी स्कूलों, कालेजों व स्टेट, डीस्ट्रिक्ट, तहसील व अन्य पब्लिक लाइब्रेरीयों की संख्या लगभग तीन हजार है जबकि पद सृजन केवल 1000 ही किया गया है। इनमें से भी लगभग 800 पद खाली चल रहे हैं। ऐसे में यह कार्यभार किसी शिक्षक को दिया गया है जिससे पब्लिक लाइब्रेरी का काम तो बिल्कुल भी नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से नियुक्तियां न होने के चलते बहुत से बेरोजगार युवा एवं युवतियां नौकरी प्राप्त करने की आयु सीमा को पार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी मांग की कि बैच वाइज यह भर्तियां उम्र की सीमा को नजरअंदाज करते हुए जाएं। जबकि कमीशन द्वारा भी भर्तियां की जानी चाहिएं। उन्होंने कहा कि इन पदों पर भर्तियों के लिए बहुत बार सरकार द्वारा आश्वासन दिए गए हैं लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं किया गया है उन्होंने मांग की कि पुस्तकालयों में जो पुस्तकें दीमक चाट रही हैं उनकी सदुपयोग के लिए यह भर्तियां अति आवश्यक है।